ETV Bharat / state

साउथ एमसीडी की मेयर अनामिका ने छठ से पहले ITO घाट का लिया जायजा

साउथ एमसीडी की मेयर अनामिका ने छठ घाट पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि कोरोना के मद्देनजर साउथ एमसीडी ने इस बार स्क्रीनिंग और टेस्टिंग का प्लान भी रखा है. इसी वजह से पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. साथ ही इस संबंध में दिल्ली सरकार को भी पत्र लिखा गया है.

South MCD Mayor Anamika
मेयर अनामिका
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 8:08 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच छठ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. आईटीओ पर बने मशहूर छठ घाट पर साउथ एमसीडी की मेयर अनामिका ने सोमवार को तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि कोरोना के मद्देनजर साउथ एमसीडी ने इस बार यहां पर स्क्रीनिंग और टेस्टिंग का भी प्लान बना रखा है.

साउथ एमसीडी की मेयर अनामिका ने छठ से पहले ITO घाट का लिया जायजा
साउथ एमसीडी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती

मेयर अनामिका ने कहा कि साउथ एमसीडी के अधीन आने वाला यह घाट श्रद्धालुओं के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है. मेयर अनामिका ने यहां घाट पर गंदगी को खुद झाड़ू से साफ किया और कर्मचारियों को कोई लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यूं तो अभी छठ में समय है लेकिन साउथ एमसीडी यहां तैयारियों के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. साफ सफाई के अलावा यहां पर अन्य इंतजामों में भी निगम अपना योगदान देगी.


साउथ एमसीडी के हेल्थ डिपार्टमेंट के भी लोग तैनात किए जाएंगे

उन्होंने कहा कि वह दिल्ली सरकार को भी लगातार इस संबंध में पत्र लिख रही है, लेकिन अभी कोई जवाब नहीं मिला है. कोरोना के लगातार बढ़ते खतरे के बीच पड़ने वाले इस त्योहार में साउथ एमसीडी के हेल्थ डिपार्टमेंट के भी लोग तैनात किए जाएंगे. साथ ही, किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन होगा इसके लिए पूरी रूप रेखा तैयार की जा रही है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच छठ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. आईटीओ पर बने मशहूर छठ घाट पर साउथ एमसीडी की मेयर अनामिका ने सोमवार को तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि कोरोना के मद्देनजर साउथ एमसीडी ने इस बार यहां पर स्क्रीनिंग और टेस्टिंग का भी प्लान बना रखा है.

साउथ एमसीडी की मेयर अनामिका ने छठ से पहले ITO घाट का लिया जायजा
साउथ एमसीडी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती

मेयर अनामिका ने कहा कि साउथ एमसीडी के अधीन आने वाला यह घाट श्रद्धालुओं के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है. मेयर अनामिका ने यहां घाट पर गंदगी को खुद झाड़ू से साफ किया और कर्मचारियों को कोई लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यूं तो अभी छठ में समय है लेकिन साउथ एमसीडी यहां तैयारियों के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. साफ सफाई के अलावा यहां पर अन्य इंतजामों में भी निगम अपना योगदान देगी.


साउथ एमसीडी के हेल्थ डिपार्टमेंट के भी लोग तैनात किए जाएंगे

उन्होंने कहा कि वह दिल्ली सरकार को भी लगातार इस संबंध में पत्र लिख रही है, लेकिन अभी कोई जवाब नहीं मिला है. कोरोना के लगातार बढ़ते खतरे के बीच पड़ने वाले इस त्योहार में साउथ एमसीडी के हेल्थ डिपार्टमेंट के भी लोग तैनात किए जाएंगे. साथ ही, किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन होगा इसके लिए पूरी रूप रेखा तैयार की जा रही है.

Last Updated : Nov 9, 2020, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.