नई दिल्ली: कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ते देख साउथ एमसीडी लगातार शमशान घाटों की क्षमता बढ़ा रही है. मौजूदा समय में 1 दिन की क्षमता 507 शवों तक पहुंच गई है. गौर करने वाली बात है कि 1 अप्रैल को ही यह आंकड़ा महज 162 था.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के अस्पताल में कोरोना मरीज ने काटा केक, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार में होने वाली जद्दोजहद को लेकर लोग लगातार लिख रहे हैं. इसी के चलते लगातार क्षमता बढ़ाई जा रही है. निगम के पंजाबी बाग, सुभाष नगर, लोधी रोड, सराय काले खां, द्वारका सेक्टर 24, और ग्रीन पार्क स्थित श्मशान घाटों में विशेष रूप से प्लेटफार्म की संख्या में बढ़ोतरी की गई है.
1 अप्रैल 2021 को कुल 162 संक्रमित शवों के संस्कार की क्षमता के बाद इसे पिछले दिनों 436 तक कर दिया गया था. बीते दिन इसे बढ़ाकर 507 तक लाया गया है. निगम का दावा है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और घाटों पर अतिरिक्त प्रबंध भी किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- संजय गांधी अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से नहीं हो रही है कोरोना टेस्टिंग
इससे अलग निगम के श्मशान घाटों पर कोरोना मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए पर्याप्त मात्रा में लकड़ियां उपलब्ध होने का दावा किया गया है. निगम का कहना है की यह कोशिश की जा रही है कि परिजनों की दुखद मृत्यु के बाद उनकी अंतिम यात्रा में परिवार को कोई परेशानी ना हो.