नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की तारीख आ गई है. दिल्ली कैबिनेट की आज हुई एक अहम बैठक में इसका फैसला हुआ. इसके अनुसार आगामी 8 मार्च से 16 मार्च के बीच दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आयोजित होना है. यह सत्र दिल्ली सरकार के लिए काफी अहम होगा, क्योंकि कोरोना काल की आर्थिक तंगी के बीच दिल्ली सरकार अपने आय व्यय का लेखा जोखा पेश करने जा रही है.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से हर साल लगातार बजट के स्वरूप में बढ़ोतरी होती रही है. पिछले साल ही दिल्ली सरकार का बजट 60 हजार करोड़ से बढ़कर 65 हजार करोड़ हो गया था. देखने वाली बात होगी कि कोरोना काल की आर्थिक तंगी के बीच इस बार के बजट का स्वरूप क्या होता है. यह केजरीवाल सरकार के मौजूदा कार्यकाल का दूसरा बजट होगा.
23 मार्च को आया था पिछला बजट
गौर करने वाली बात यह भी है कि कोरोना की शुरुआत के बाद से यह विधानसभा का तीसरा सत्र है. पिछले साल 23 मार्च को जब दिल्ली सरकार ने बजट पेश किया था, तब दिल्ली में कोरोना की दस्तक हो चुकी थी और लॉक डाउन की भी घोषणा हो गई थी. उसके बाद बीते साल के अंत में 17 दिसम्बर को एमसीडी पर करीब 2400 करोड़ के घोटाले के आरोपों पर विशेष एकदिवसीय सत्र बुलाया गया था.
पॉजिटिव मिले रहे विधानसभा सदस्य
उस एक दिवसीय सत्र में कोरोना को देखते हुए एहतियात के तमाम इंतजाम किए गए थे. सत्र में शामिल होने वाले सभी सदस्यों के लिए कोरोना की नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट अनिवार्य की गई थी. हालांकि विशेष सत्र के दिन भी कई विधायक विधानसभा परिसर में हुए कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. देखने वाली बात होगी कि इस बार क्या व्यवस्था होती है, क्योंकि दिल्ली में कोरोना की मौजूदगी अभी भी है.