ETV Bharat / state

हारे हुए लोकसभा के प्रत्याशियों पर विधानसभा में दांव खेलेगी कांग्रेस? - delhi assembly election 2020

सोमवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं की एक मीटिंग हुई, जिसमें लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी शामिल रहें.

sonia gandhi meet with delhi leaders for delhi election
पुराने नेताओं को मैदान में उतार सकती है कांग्रेस
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 9:42 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में टिकटों के बंटवारे के लिए दिल्ली कांग्रेस कमेटी में मचा घमासान थोड़ा कम हुआ है. आपको बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को अपने घर पर दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं की एक मीटिंग बुलाई, जिसमें पूर्व प्रत्याशी लोकसभा के भी शामिल रहें.

पुराने नेताओं को मैदान में उतार सकती है कांग्रेस

विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर की गई बातचीत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनिया गांधी के घर पर हुई इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बातचीत की गई. जिसमें ग्राउंड जीरो तक पहुंचकर काम करने के निर्देश पार्टी की तरफ से दिए गए हैं.

उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव में भले ही हम सफल साबित नहीं हो पाए लेकिन हमारा वोट बैंक पहले से बढ़ा है. सोनिया गांधी का कहना है कि हमें जमीनी स्तर पर काम करने की बेहद जरूरत है इसलिए जरूरी है कि सभी नेता मिलकर काम करें.

पूर्व प्रत्याशियों पर दांव खेलेगी
आपको बता दें कि सोनिया गांधी के घर पर हुई इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के प्रत्याशी भी शामिल रहे. बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी ने लोकसभा प्रत्याशियों को एक बार फिर मैदान में उतरने के लिए हरी झंडी दी है. इस बात से यह कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में पूर्व लोकसभा के प्रत्याशी भी चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सात सीट पर हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों की टिकट कंफर्म हो चुकी है.

यह थे लोकसभा के प्रत्याशी
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 कांग्रेस की तरफ से चांदनी चौक लोकसभा सीट से जयप्रकाश अग्रवाल, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से शीला दीक्षित ईस्ट दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली लोकसभा सीट से अजय माकन, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से राजेश लुटिया वेस्ट दिल्ली से महाबल मिश्रा और साउथ दिल्ली से विजेंद्र सिंह ने चुनाव लड़ा था. लेकिन इन 7 सीट में से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की सीट की प्रत्याशी रहीं शीला दीक्षित अब नहीं है इसलिए इनकी जगह किसी और को उतारा जाएगा.

फिलहाल पार्टी ने अभी खुलकर इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन बताया जा रहा है कि सभी लोकसभा के प्रत्याशी को चुनाव की तैयारी के लिए निर्देश दिए गए हैं. देखने वाली बात होगी कि लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी इस बार के विधानसभा चुनाव में लड़ते हैं या नहीं.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में टिकटों के बंटवारे के लिए दिल्ली कांग्रेस कमेटी में मचा घमासान थोड़ा कम हुआ है. आपको बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को अपने घर पर दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं की एक मीटिंग बुलाई, जिसमें पूर्व प्रत्याशी लोकसभा के भी शामिल रहें.

पुराने नेताओं को मैदान में उतार सकती है कांग्रेस

विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर की गई बातचीत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनिया गांधी के घर पर हुई इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बातचीत की गई. जिसमें ग्राउंड जीरो तक पहुंचकर काम करने के निर्देश पार्टी की तरफ से दिए गए हैं.

उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव में भले ही हम सफल साबित नहीं हो पाए लेकिन हमारा वोट बैंक पहले से बढ़ा है. सोनिया गांधी का कहना है कि हमें जमीनी स्तर पर काम करने की बेहद जरूरत है इसलिए जरूरी है कि सभी नेता मिलकर काम करें.

पूर्व प्रत्याशियों पर दांव खेलेगी
आपको बता दें कि सोनिया गांधी के घर पर हुई इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के प्रत्याशी भी शामिल रहे. बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी ने लोकसभा प्रत्याशियों को एक बार फिर मैदान में उतरने के लिए हरी झंडी दी है. इस बात से यह कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में पूर्व लोकसभा के प्रत्याशी भी चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सात सीट पर हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों की टिकट कंफर्म हो चुकी है.

यह थे लोकसभा के प्रत्याशी
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 कांग्रेस की तरफ से चांदनी चौक लोकसभा सीट से जयप्रकाश अग्रवाल, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से शीला दीक्षित ईस्ट दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली लोकसभा सीट से अजय माकन, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से राजेश लुटिया वेस्ट दिल्ली से महाबल मिश्रा और साउथ दिल्ली से विजेंद्र सिंह ने चुनाव लड़ा था. लेकिन इन 7 सीट में से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की सीट की प्रत्याशी रहीं शीला दीक्षित अब नहीं है इसलिए इनकी जगह किसी और को उतारा जाएगा.

फिलहाल पार्टी ने अभी खुलकर इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन बताया जा रहा है कि सभी लोकसभा के प्रत्याशी को चुनाव की तैयारी के लिए निर्देश दिए गए हैं. देखने वाली बात होगी कि लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी इस बार के विधानसभा चुनाव में लड़ते हैं या नहीं.

Intro:हारे हुए लोकसभा के प्रत्याशियों पर विधानसभा में दांव खेलेगी कांग्रेस


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में टिकटों के बंटवारे के लिए दिल्ली कांग्रेस कमेटी में मचा घमासान थोड़ा कम होने का नाम ले रहा है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को अपने घर पर दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं की एक मीटिंग बुलाई, जिसमें पूर्व प्रत्याशी लोकसभा के भी शामिल रहे.


Body:विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर की गई बातचीत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनिया गांधी के घर पर हुई इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बातचीत की गई.जिसमें ग्राउंड जीरो तक पहुंचकर काम करने के निर्देश पार्टी की तरफ से दिए गए हैं.उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव में भले ही हम सफल साबित नहीं हो पाए लेकिन हमारा वोट बैंक पहले से बड़ा है. सोनिया गांधी का कहना है कि हमें जमीनी स्तर पर काम करने की बेहद जरूरत है इसलिए जरूरी है कि सभी नेता मिलकर काम करें.


पूर्व प्रत्याशियों पर दांव खेलेगी
आपको बता दें कि सोनिया गांधी के घर पर हुई इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के प्रत्याशी भी शामिल रहे. बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी ने लोकसभा प्रत्याशियों को एक बार फिर मैदान में उतरने के लिए हरी झंडी दी है. इस बात से यह कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में पूर्व लोकसभा के प्रत्याशी भी चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में यह कहा जा सकता है सात सीट पर हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों की टिकट कंफर्म हो चुकी है.


यह थे लोकसभा के प्रत्याशी
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 कांग्रेस की तरफ से चांदनी चौक लोकसभा सीट से जयप्रकाश अग्रवाल, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से शीला दीक्षित ईस्ट दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली लोकसभा सीट से अजय माकन, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से राजेश लुटिया वेस्ट दिल्ली से महाबल मिश्रा और साउथ दिल्ली से विजेंद्र सिंह ने चुनाव लड़ा था.लेकिन इन 7 सीट में से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की सीट की प्रत्याशी रहीं शीला दीक्षित अब नहीं है इसलिए इनकी जगह किसी और को उतारा जाएगा.


Conclusion:फिलहाल पार्टी ने अभी खुलकर इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन बताया जा रहा है कि सभी लोकसभा के प्रत्याशी को चुनाव की तैयारी के लिए निर्देश दिए गए हैं.देखने वाली बात होगी कि लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी इस बार के विधानसभा चुनाव में लड़ते हैं या नहीं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.