ETV Bharat / state

कोरोना से जंगः उगाही करने वाले पुलिसकर्मी पर गिरेगी गाज, जाएगी नौकरी!

दिल्ली में लॉकडाउन और महामारी के इस हालात में कुछ पुलिस वाले वर्दी को कलंकित से नहीं चुक रहे हैं और जनता से उगाही करने में लगी हुई है. ऐसे पुलिस वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

some delhi police collectwd extortion in corona crisis
दिल्ली पुलिस कर रही उगाही
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 10:48 AM IST

Updated : Apr 1, 2020, 11:39 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी में एक तरफ जहां अधिकांश पुलिसकर्मी दरियादिली दिखाते हुए लोगों को खाना पहुंचा रहे हैं, तो वहीं कुछ पुलिसकर्मी उगाही करने की कोशिश में लगे हुए हैं. ऐसे पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से चेतावनी दी गई है. उन्हें चेताया गया है कि ऐसा करने पर सीधे उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार हाल ही में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कुछ शिकायतें मिली हैं.

दिल्ली में उगाही करने वाले पुलिसकर्मी होंगे बर्खास्त

बताया गया है कि पिकेट पर जांच कर रहे कुछ पुलिसकर्मी लोगों से रुपये वसूल रहे हैं. बिना दस्तावेज के जा रहे लोगों को लॉकडाउन के उल्लंघन में गिरफ्तार करने की बात कहकर उनसे रुपये लिए जा रहे हैं. इसी तरह से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा भी गाड़ी को छोड़ने के लिए कुछ जगहों पर रुपये लिए जा रहे हैं.

अधिकारियों ने दी चेतावनी

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तरफ से सभी जिला के पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद करें. लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें क्योंकि ऐसा नहीं होने पर कोरोना के फैलने का खतरा है. ऐसी शिकायतें मिली है कि लॉकडाउन में ढील देकर कुछ पुलिसकर्मी रुपये कमाने की कोशिश कर रहे हैं.

हो चुकी है कार्रवाई

ऐसे लोगों के बारे में शिकायत मिलने पर उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तरफ से ऐसे आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इनमें दो पुलिसकर्मी लोकल पुलिस जबकि चार पुलिसकर्मी ट्रैफिक पुलिस के हैं.

नई दिल्लीः राजधानी में एक तरफ जहां अधिकांश पुलिसकर्मी दरियादिली दिखाते हुए लोगों को खाना पहुंचा रहे हैं, तो वहीं कुछ पुलिसकर्मी उगाही करने की कोशिश में लगे हुए हैं. ऐसे पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से चेतावनी दी गई है. उन्हें चेताया गया है कि ऐसा करने पर सीधे उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार हाल ही में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कुछ शिकायतें मिली हैं.

दिल्ली में उगाही करने वाले पुलिसकर्मी होंगे बर्खास्त

बताया गया है कि पिकेट पर जांच कर रहे कुछ पुलिसकर्मी लोगों से रुपये वसूल रहे हैं. बिना दस्तावेज के जा रहे लोगों को लॉकडाउन के उल्लंघन में गिरफ्तार करने की बात कहकर उनसे रुपये लिए जा रहे हैं. इसी तरह से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा भी गाड़ी को छोड़ने के लिए कुछ जगहों पर रुपये लिए जा रहे हैं.

अधिकारियों ने दी चेतावनी

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तरफ से सभी जिला के पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद करें. लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें क्योंकि ऐसा नहीं होने पर कोरोना के फैलने का खतरा है. ऐसी शिकायतें मिली है कि लॉकडाउन में ढील देकर कुछ पुलिसकर्मी रुपये कमाने की कोशिश कर रहे हैं.

हो चुकी है कार्रवाई

ऐसे लोगों के बारे में शिकायत मिलने पर उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तरफ से ऐसे आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इनमें दो पुलिसकर्मी लोकल पुलिस जबकि चार पुलिसकर्मी ट्रैफिक पुलिस के हैं.

Last Updated : Apr 1, 2020, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.