नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली से सटे हाइटेक सिटी नोएडा के सेक्टर 119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी के बाहर शनिवार सुबह छह बजे के करीब सफेद रंग की स्विफ्ट कार में आग लगने से उसमें सवार दो युवक जिंदा जल गए. मृतकों की पहचान सोसाइटी निवासी विजय चौधरी और सेक्टर-53 निवासी अनस के रूप में हुई है. विजय सॉफ्टवेयर इंजीनियर था, जबकि अनस अपने पिता का फर्नीचर का कारोबार संभाल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि कार के वायलर फटने से आग लगी होगी.
दोनों दोस्त कॉमन फ्रेंड की बर्थडे पार्टी से लौटे थे : विजय अपनी मां और बहन के साथ आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी में जबकि अनस अपने परिवार के साथ सेक्टर 53 में रहता था. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह भेज दिया गया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों मृतक बचपन के दोस्त थे और शुक्रवार रात कॉमन फ्रेंड की बर्थडे पार्टी मेंं शामिल होने के लिए निकले थे. विजय अपने दोस्त अनस को लेने के लिए रात करीब 11 बजे अपने घर से निकला था. शनिवार सुबह दोनों कार से सोसायटी के बाहर पहुंचे और रुकने से पहले सोसायटी में घुसने ही वाले थे, तभी कार आग का गोला बन गई.
ये भी पढ़ें : नोएडा में चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, दो लोग जलकर खाक
फोरेंसिक और तकनीकी टीमों ने शुरू की जांच : दोनों मृतकों की उम्र 27 साल है. इस मामले में मृतक के परिजनों ने अभी तक सेक्टर-113 थाने में शिकायत नहीं की है. फोरेंसिक और तकनीकी टीमों ने भी घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि दमकल विभाग को सोसाइटी के एक सिक्योरिटी गार्ड ने सुबह छह बजकर 25 मिनट पर सूचना दी कि सफेद रंग की एक कार आग का गोला बन गई है. कार का पंजीकरण नंबर गाजियाबाद था. कार मृतक विजय की थी.
आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं : एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि घटना की जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, उसमें कार सुबह छह बजकर आठ मिनट पर सोसाइटी के बाहर पहुंची और करीब तीन मिनट बाद उसमें आग लग गई. कार के अंदर मौजूद दोनों युवक बाहर नहीं निकल सके. आशंका है कि सेंट्रल लॉक होने की वजह से कार का गेट ही नहीं खुल सका.
इससे पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे-
1 फरवरी 2023: सेक्टर 93 में एक मर्सिडीज़ कार एक पेड़ से टकरा गई. पेड़ से टकराते ही कार में आग लग गई. कार चालक को निकलने का मौका नहीं मिला. उसकी जलकर दर्दनाक मौत हो गई. मरने वाला फरीदाबाद में स्थित एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड (एसीई) कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात था.
1 मई 2023:सेक्टर-51 थाना क्षेत्र अंतर्गत एक चलती कार में आग लग गई. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान गाड़ी में एक युवती और एक युवक सवार थे. दोनों इस घटना में पूरी तरीके से झुलस गए
21 नवंबर 2022:यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. यमुना एक्सप्रेसवे पर नौहझील थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ. कार की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद कार में आग लग गई. सवारों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिल पाया. दोनों युवकों की पहचान पूर्वी दिल्ली के रहने वाले निवासी के रूप में हुई है.
कार में आग लगने के कुछ प्रमुख कारण :अगर विशेषज्ञों की मानें तो लोग अपनी कारों में सुरक्षा सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर और स्टीरियो जैसी अहम चीजें कंपनी की न लगवाकर छोटी-मोटी दुकानों से लगवा लेते हैं. जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. तारें ढीली होने या अन्य कारणों से भी कारें आग की चपेट में आ जाती हैं. कार की फ्री सर्विस खत्म होने पर लोग बाहरी मैकेनिकों से सर्विसिंग कराते हैं. मैकेनिक प्रशिक्षित न होने पर वह सिर्फ फिल्टर और तेल बदलकर उसे सर्विस का नाम दे देते हैं. अन्य चीजों की तरफ ध्यान न देने की वजह से गाड़ी आग लगने व अन्य हादसों का शिकार होती है. ऐसा ही कुछ इस हादसे में माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा में चलती कार में लगी आग, चालक ने किसी तरह कूदकर बचाई अपनी जान