नई दिल्ली: कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. ऐसा वैश्विक महामारी को रोकने के लिए किया गया है. लॉकडाउन को पूरी तरह सुनिश्चित कराने के लिए पुलिसकर्मी 24 घंटे सड़कों पर मुस्तैद हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि वो घर में रहें और बाहर ना निकलें.
एक तरफ लॉकडाउन को 100% सफल बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ राशन की दुकानों पर लोग भीड़ लगाए खड़े नजर आ रहे हैं.
नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
विजयनगर इलाके की आदर्श कॉलोनी में सरकारी राशन की दुकान पर राशन लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन दिखाई दी. लाइन में सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं किया गया. लोग एक-दूसरे के काफी नजदीक खड़े नजर आए, जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है.
सरकारी राशन की दुकान से राशन लेते वक्त लोग भूल गए कि कोरोनावायरस एक संक्रमित बीमारी है, जिससे बचाव करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत आवश्यक है.