नई दिल्ली: निगम नेताओं का सीएम केजरीवाल के घर के बाहर धरने का आज छठा दिन है. तीनों निगमों के मेयर सहित भाजपा के कई पार्षद और स्टैंडिंग कमेटी अध्यक्ष दिल्ली सरकार से 13 हजार करोड़ की मांग को लेकर यहां लगातार धरना दे रहे हैं. पूरी रात ये यही गुजारते हैं. सांसदों सहित दिल्ली भाजपा के तमाम नेता इनके समर्थन में यहां पहुंच रहे हैं.
'दिल्ली सरकार से 13 हजार करोड़ की मांग'
धरना दे रहे इन सभी निगम नेताओं ने आज थाली बजाकर प्रदर्शन किया. थाली बजाने के साथ साथ ये सभी नारेबाजी भी कर रहे थे. इनके नारों में 13 हजार करोड़ की मांग भी थी और सीएम केजरीवाल के बाहर निकलकर इनसे बातचीत की अपील भी. दिल्ली भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जब तक 13 हजार करोड़ रिलीज नहीं होते, धरना जारी रहेगा.
पढ़ें: केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल, दफ्तरों का किया घेराव
'छह दिनों से चल रहा धरना, सीएम ने चाय के लिए भी नहीं पूछा'
गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि कोई भी रकम एमसीडी की दिल्ली सरकार पर बकाया नहीं है. इसे लेकर सवाल करने पर हरीश खुराना ने कहा कि वे या मुख्यमंत्री यहां आ जाएं और निगम नेताओं के साथ बैठक कर लें. जिसपर जिसका बकाया हो, वो ले ले. उन्होंने इसे लेकर भी सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा कि ये नेता छह दिन से यहां बैठे हैं और सीएम ने चाय तक के लिए भी नहीं पूछा.