ETV Bharat / state

सीएम आवास पर निगम नेताओं के धरने का छठा दिन, थाली पीटकर प्रदर्शन - एमसीडी नेताओं का सीएम आवास पर प्रदर्शन

फंड की मांग को लेकर निगम नेता बीते लगातार छह दिनों से मुख्यमंत्री के आवास के सामने धरने पर बैठे हैं. शनिवार को धरने पर बैठे निगम नेताओं ने थाली पीटकर विरोध प्रदर्शन किया.

BJP leaders demonstrate at CM residence
सीएम आवास पर बीजेपी नेताओं का प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 5:40 PM IST

नई दिल्ली: निगम नेताओं का सीएम केजरीवाल के घर के बाहर धरने का आज छठा दिन है. तीनों निगमों के मेयर सहित भाजपा के कई पार्षद और स्टैंडिंग कमेटी अध्यक्ष दिल्ली सरकार से 13 हजार करोड़ की मांग को लेकर यहां लगातार धरना दे रहे हैं. पूरी रात ये यही गुजारते हैं. सांसदों सहित दिल्ली भाजपा के तमाम नेता इनके समर्थन में यहां पहुंच रहे हैं.

सीएम आवास पर बीजेपी नेताओं का प्रदर्शन

'दिल्ली सरकार से 13 हजार करोड़ की मांग'

धरना दे रहे इन सभी निगम नेताओं ने आज थाली बजाकर प्रदर्शन किया. थाली बजाने के साथ साथ ये सभी नारेबाजी भी कर रहे थे. इनके नारों में 13 हजार करोड़ की मांग भी थी और सीएम केजरीवाल के बाहर निकलकर इनसे बातचीत की अपील भी. दिल्ली भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जब तक 13 हजार करोड़ रिलीज नहीं होते, धरना जारी रहेगा.



पढ़ें: केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल, दफ्तरों का किया घेराव

'छह दिनों से चल रहा धरना, सीएम ने चाय के लिए भी नहीं पूछा'

गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि कोई भी रकम एमसीडी की दिल्ली सरकार पर बकाया नहीं है. इसे लेकर सवाल करने पर हरीश खुराना ने कहा कि वे या मुख्यमंत्री यहां आ जाएं और निगम नेताओं के साथ बैठक कर लें. जिसपर जिसका बकाया हो, वो ले ले. उन्होंने इसे लेकर भी सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा कि ये नेता छह दिन से यहां बैठे हैं और सीएम ने चाय तक के लिए भी नहीं पूछा.

नई दिल्ली: निगम नेताओं का सीएम केजरीवाल के घर के बाहर धरने का आज छठा दिन है. तीनों निगमों के मेयर सहित भाजपा के कई पार्षद और स्टैंडिंग कमेटी अध्यक्ष दिल्ली सरकार से 13 हजार करोड़ की मांग को लेकर यहां लगातार धरना दे रहे हैं. पूरी रात ये यही गुजारते हैं. सांसदों सहित दिल्ली भाजपा के तमाम नेता इनके समर्थन में यहां पहुंच रहे हैं.

सीएम आवास पर बीजेपी नेताओं का प्रदर्शन

'दिल्ली सरकार से 13 हजार करोड़ की मांग'

धरना दे रहे इन सभी निगम नेताओं ने आज थाली बजाकर प्रदर्शन किया. थाली बजाने के साथ साथ ये सभी नारेबाजी भी कर रहे थे. इनके नारों में 13 हजार करोड़ की मांग भी थी और सीएम केजरीवाल के बाहर निकलकर इनसे बातचीत की अपील भी. दिल्ली भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जब तक 13 हजार करोड़ रिलीज नहीं होते, धरना जारी रहेगा.



पढ़ें: केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल, दफ्तरों का किया घेराव

'छह दिनों से चल रहा धरना, सीएम ने चाय के लिए भी नहीं पूछा'

गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि कोई भी रकम एमसीडी की दिल्ली सरकार पर बकाया नहीं है. इसे लेकर सवाल करने पर हरीश खुराना ने कहा कि वे या मुख्यमंत्री यहां आ जाएं और निगम नेताओं के साथ बैठक कर लें. जिसपर जिसका बकाया हो, वो ले ले. उन्होंने इसे लेकर भी सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा कि ये नेता छह दिन से यहां बैठे हैं और सीएम ने चाय तक के लिए भी नहीं पूछा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.