नई दिल्ली: जेएनयू हिंसा मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की एसआइटी ने सोमवार को जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष सहित दर्जन भर छात्रों से पूछताछ की है. पुलिस टीम ने 3 जनवरी से लेकर 5 जनवरी के बीच हुई घटना को लेकर इनके बयान दर्ज किए हैं. सूत्रों का कहना है कि आईशी घोष से लगभग 15 मिनट तक महिला पुलिसकर्मी की मौजूदगी में पूछताछ की गई है.
9 छात्रों की हुई थी पहचान
जानकारी के अनुसार जेएनयू कैंपस में क्राइम ब्रांच की एसआइटी वहां हुई हिंसा को लेकर जांच कर रही है. इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने बीते सप्ताह 9 छात्रों की पहचान की थी. इसके बाद पांच अन्य छात्रों की भी पहचान की जा चुकी है. इन सभी को पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से नोटिस जारी हो चुके हैं. इसी नोटिस के तहत छात्रों को पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया गया था. इन छात्रों से जेएनयू कैंपस में ही पूछताछ की गई है.
15 मिनट तक हुई आइसी घोष से पूछताछ
क्राइम ब्रांच सूत्रों ने बताया सोमवार दोपहर बाद जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष से लगभग 15 मिनट तक पूछताछ की गई है. इस दौरान पुलिस ने यह जानने का प्रयास किया कि 3, 4 और 5 जनवरी को उनकी कहां पर मौजूदगी थी. जिस वक्त हिंसा हुई वह कहां थी और उनके साथ कौन-कौन लोग उस समय मौजूद थे. पुलिस का कहना है अभी तक की जांच में छात्रों द्वारा सहयोग किया जा रहा है और वह जल्द ही पूरे मामले को सुलझा लेंगे.
छात्रों ने दर्ज कराया अपना बयान
पूछताछ के लिए पहुंचे छात्र पंकज मिश्रा ने अपना 6 पेज का स्टेटमेंट एसआईटी को दिया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि 5 जनवरी की पेरियार हॉस्टल के सामने से जो फुटेज मिली है, उसमें आईशी घोष के साथ पंकज मिश्रा जाते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस ने उससे यह जानने का प्रयास किया कि यहां पर वह क्या कर रहा था और किस तरीके से घटनाएं यहां पर हुई. इसके अलावा वास्कर विजय से भी क्राइम ब्रांच की टीम ने आज पूछताछ की है.
अन्य छात्रों की पहचान का प्रयास जारी
पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच के दौरान हिंसा में शामिल छात्रों को लेकर भी छानबीन कर रहे हैं. लगातार आरोपियों की पहचान करने के लिए कोशिश की जा रही है. फिलहाल केवल छात्रों का बयान दर्ज किए जा रहे हैं. अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है.