ETV Bharat / state

पंजाब के स्कूलों में चल रही शराब की फैक्ट्री, प्रधानमंत्री नंबर-1 बता रहे: सिसोदिया - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पंजाब के सरकारी स्कूलों को देश में नंबर वन बताने वाली केंद्र सरकार की रिपोर्ट के बहाने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) को आड़े हाथों लिया है. मनीष सिसोदिया ने एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह रिपोर्ट प्रधानमंत्री मोदी और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच की चुनाव पूर्व दोस्ती को दिखाती है.

sisodia target punjab cm and narendra modi
मनीष सिसोदिया
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 2:21 PM IST

नई दिल्ली: शनिवार दोपहर एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि कुछ दिन पहले मोदी सरकार ने देश के सरकारी स्कूलों एजुकेशन सिस्टम पर एक रिपोर्ट जारी की है. सिसोदिया ने बताया कि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में पंजाब के सरकारी स्कूल सबसे शानदार हैं और दिल्ली के स्कूल बेकार हैं.

सिसोदिया ने पीएम मोदी और कैप्टन अमरिंदर पर साधा निशाना.

'कैप्टन अमरिंदर को है पीएम का आशीर्वाद'

सिसोदिया ने कहा, यह रिपोर्ट बताती है कि पंजाब में मोदी जी और कैप्टन साहब (Capt Amarinder Singh) की दोस्ती चल रही है. पंजाब के चुनाव से ठीक पहले यह रिपोर्ट जारी की गई है और इससे साफ है कि कैप्टन साहब को मोदी जी का आशीर्वाद है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि पिछले चुनाव से पहले भी कैप्टन अमरिंदर सिंह को प्रधानमंत्री मोदी का आशीर्वाद मिला था और इसबार भी उसकी भूमिका बनानी शुरू कर दी गई है.

'अब अस्पतालों को नम्बर वन बताएंगे पीएम मोदी'

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जबकि पंजाब की आम जनता अपनी सरकार से पूछ रही है कि पिछले 5 साल आपने स्कूलों में क्या किया. लोग पूछ रहे हैं कि सरकारी स्कूलों की क्वालिटी ठीक क्यों नहीं हुई. सिसोदिया ने कहा कि खबर यह भी आ रही है कि मोदी जी थोड़े दिन बाद एक और रिपोर्ट जारी करेंगे और कहेंगे कि पंजाब के सभी सरकारी अस्पताल काफी अच्छे हैं.

ये भी पढ़ेंः-केंद्र सरकार के मंत्रियों काम केवल विपक्षी दलों को गाली देना: मनीष सिसोदिया

'पंजाब के स्कूलों में चलती है शराब की फैक्ट्री'

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि हकीकत में पंजाब के सरकारी स्कूल पूरी तरह से बर्बाद हैं. पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती है, शराब की फैक्ट्री चलती हुई पकड़ी गई है. पंजाब सरकार ने कई सरकारी स्कूल प्राइवेट सेक्टर को दे दिए और बीते 2 साल में 800 स्कूल बंद कर दिए गए. पिछले 5 साल की कैप्टन अमरिंदर सिंह की शिक्षा के क्षेत्र की इस नाकामी को छुपाने के लिए नरेंद्र मोदी ने यह रिपोर्ट जारी की है.

'जनता से पूछें, कैसे हैं पंजाब के स्कूल'

सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के स्कूलों की हालत कैसी है, यह वहां की जनता से पूछना चाहिए. उन लोगों से पूछना चाहिए, जिनके बच्चे उन स्कूलों में पढ़ने के लिए मजबूर हैं. लेकिन देश की शिक्षा के साथ मजाक करने वाले ऐसे सरकारी स्कूलों को प्रधानमंत्री नंबर वन बता रहे हैं और इस रिपोर्ट के बाद पंजाब सरकार ने विज्ञापन जारी करने शुरू कर दिए कि केंद्र सरकार कह रही है कि पंजाब के स्कूल नंबर वन हैं.

नई दिल्ली: शनिवार दोपहर एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि कुछ दिन पहले मोदी सरकार ने देश के सरकारी स्कूलों एजुकेशन सिस्टम पर एक रिपोर्ट जारी की है. सिसोदिया ने बताया कि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में पंजाब के सरकारी स्कूल सबसे शानदार हैं और दिल्ली के स्कूल बेकार हैं.

सिसोदिया ने पीएम मोदी और कैप्टन अमरिंदर पर साधा निशाना.

'कैप्टन अमरिंदर को है पीएम का आशीर्वाद'

सिसोदिया ने कहा, यह रिपोर्ट बताती है कि पंजाब में मोदी जी और कैप्टन साहब (Capt Amarinder Singh) की दोस्ती चल रही है. पंजाब के चुनाव से ठीक पहले यह रिपोर्ट जारी की गई है और इससे साफ है कि कैप्टन साहब को मोदी जी का आशीर्वाद है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि पिछले चुनाव से पहले भी कैप्टन अमरिंदर सिंह को प्रधानमंत्री मोदी का आशीर्वाद मिला था और इसबार भी उसकी भूमिका बनानी शुरू कर दी गई है.

'अब अस्पतालों को नम्बर वन बताएंगे पीएम मोदी'

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जबकि पंजाब की आम जनता अपनी सरकार से पूछ रही है कि पिछले 5 साल आपने स्कूलों में क्या किया. लोग पूछ रहे हैं कि सरकारी स्कूलों की क्वालिटी ठीक क्यों नहीं हुई. सिसोदिया ने कहा कि खबर यह भी आ रही है कि मोदी जी थोड़े दिन बाद एक और रिपोर्ट जारी करेंगे और कहेंगे कि पंजाब के सभी सरकारी अस्पताल काफी अच्छे हैं.

ये भी पढ़ेंः-केंद्र सरकार के मंत्रियों काम केवल विपक्षी दलों को गाली देना: मनीष सिसोदिया

'पंजाब के स्कूलों में चलती है शराब की फैक्ट्री'

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि हकीकत में पंजाब के सरकारी स्कूल पूरी तरह से बर्बाद हैं. पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती है, शराब की फैक्ट्री चलती हुई पकड़ी गई है. पंजाब सरकार ने कई सरकारी स्कूल प्राइवेट सेक्टर को दे दिए और बीते 2 साल में 800 स्कूल बंद कर दिए गए. पिछले 5 साल की कैप्टन अमरिंदर सिंह की शिक्षा के क्षेत्र की इस नाकामी को छुपाने के लिए नरेंद्र मोदी ने यह रिपोर्ट जारी की है.

'जनता से पूछें, कैसे हैं पंजाब के स्कूल'

सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के स्कूलों की हालत कैसी है, यह वहां की जनता से पूछना चाहिए. उन लोगों से पूछना चाहिए, जिनके बच्चे उन स्कूलों में पढ़ने के लिए मजबूर हैं. लेकिन देश की शिक्षा के साथ मजाक करने वाले ऐसे सरकारी स्कूलों को प्रधानमंत्री नंबर वन बता रहे हैं और इस रिपोर्ट के बाद पंजाब सरकार ने विज्ञापन जारी करने शुरू कर दिए कि केंद्र सरकार कह रही है कि पंजाब के स्कूल नंबर वन हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.