ETV Bharat / state

केंद्र सरकार ने गलत तरीके से MCD पर किया कब्जा: मनीष सिसोदिया - Delhi Mayor Election

दिल्ली महापौर (Delhi Mayor Election) का चुनाव न होने को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है. दोनों पार्टियों के अपने-अपने तर्क हैं.

मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 3:01 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच मेयर चुनाव को लेकर मंगलवार को भी गहमागहमी जारी रहा. इसी कड़ी में एक बार फिर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने ​ट्वीट करते हुए कहा ''एमसीडी चुनाव हारने के 2 महीने बाद भी बीजेपी दिल्ली को मेयर नहीं मिलने दे रही. केंद्र ने गलत तरीके से MCD पर कब्जा किया. अब आम आदमी पार्टी (AAP) बीजेपी को सड़क, सदन और अदालत में एक साथ लड़ाई लड़ेगी.''

बता दें कि पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने 6 फरवरी को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मनोनीत पार्षद को भी मेयर चुनाव में वोट डालने की बात कहीं, जिसका आप पार्टी ने विरोध किया, इसपर बीजेपी के पार्षद ने भी हंगामा करना शूरू कर दिया. हंगामे की वजह से कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई. दोबारा जब कार्यवाही शुरू हुई तो बीजेपी पार्षदों ने कहा कि जिन विधायकों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं उन्हें इस चुनाव में वोट डालने का अधिकार न दिया जाए, जिसका आम आदमी पार्टी ने फिर विरोध किया. इस दौरान दोनों दलों के बीच नोकझोंक इतना बढ़ गया कि पीठासीन अधिकारी को सदन की कार्यवाही अगले आदेश तक के लिए स्थगित करना पड़ा और इस तरह से दिल्ली को एक बार फिर से मेयर नहीं मिल सका.

मनीष सिसोदिया ट्वीट
मनीष सिसोदिया ट्वीट

ये भी पढ़े: NDRF team departs for Turkey: राहत बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ की टीम तुर्की रवाना

क्या है पूरा मामला: गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम महापौर चुनाव हंगामे और मारपीट की वजह से बार-बार स्थगित हो रहा है. पहले 6 जनवरी को चुनाव स्थगित हुआ था. इसके बाद 24 जनवरी को फिर से चुनाव हंगामे की भेंट चढ़ गया. अब सोमवार को एक बार फिर हंगामे और नारेबाजी की वजह से मेयर चुनाव को अगले तारीख तक के लिए टाल दिया गया है.

ये भी पढ़े: MCD Mayor Election Postponed: BJP और AAP नेता आज एक दूसरे के खिलाफ करेंगे विरोध प्रदर्श

गौरतलब है कि 15 साल बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को नगर निगम चुनाव की सत्ता से बेदखल कर दिया है. एमसीडी में इस बार केजरीवाल की पार्टी आप को बहुमत मिली है. दिल्ली के कुल 250 पार्षदों में 134 सीट केजरीवाल की पार्टी ने जीता है. वहीं बीजेपी के 104 पार्षद ही जीत हासिल करने में सफल हुए. जबकि 9 सीटों पर कांग्रेस और 3 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते हैं.

ये भी पढ़े: PMAY(U): आवास की पहली किस्त के 50 हजार लेकर 5 महिलाएं पति को छोड़कर प्रेमी संग हुईं फरार

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच मेयर चुनाव को लेकर मंगलवार को भी गहमागहमी जारी रहा. इसी कड़ी में एक बार फिर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने ​ट्वीट करते हुए कहा ''एमसीडी चुनाव हारने के 2 महीने बाद भी बीजेपी दिल्ली को मेयर नहीं मिलने दे रही. केंद्र ने गलत तरीके से MCD पर कब्जा किया. अब आम आदमी पार्टी (AAP) बीजेपी को सड़क, सदन और अदालत में एक साथ लड़ाई लड़ेगी.''

बता दें कि पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने 6 फरवरी को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मनोनीत पार्षद को भी मेयर चुनाव में वोट डालने की बात कहीं, जिसका आप पार्टी ने विरोध किया, इसपर बीजेपी के पार्षद ने भी हंगामा करना शूरू कर दिया. हंगामे की वजह से कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई. दोबारा जब कार्यवाही शुरू हुई तो बीजेपी पार्षदों ने कहा कि जिन विधायकों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं उन्हें इस चुनाव में वोट डालने का अधिकार न दिया जाए, जिसका आम आदमी पार्टी ने फिर विरोध किया. इस दौरान दोनों दलों के बीच नोकझोंक इतना बढ़ गया कि पीठासीन अधिकारी को सदन की कार्यवाही अगले आदेश तक के लिए स्थगित करना पड़ा और इस तरह से दिल्ली को एक बार फिर से मेयर नहीं मिल सका.

मनीष सिसोदिया ट्वीट
मनीष सिसोदिया ट्वीट

ये भी पढ़े: NDRF team departs for Turkey: राहत बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ की टीम तुर्की रवाना

क्या है पूरा मामला: गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम महापौर चुनाव हंगामे और मारपीट की वजह से बार-बार स्थगित हो रहा है. पहले 6 जनवरी को चुनाव स्थगित हुआ था. इसके बाद 24 जनवरी को फिर से चुनाव हंगामे की भेंट चढ़ गया. अब सोमवार को एक बार फिर हंगामे और नारेबाजी की वजह से मेयर चुनाव को अगले तारीख तक के लिए टाल दिया गया है.

ये भी पढ़े: MCD Mayor Election Postponed: BJP और AAP नेता आज एक दूसरे के खिलाफ करेंगे विरोध प्रदर्श

गौरतलब है कि 15 साल बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को नगर निगम चुनाव की सत्ता से बेदखल कर दिया है. एमसीडी में इस बार केजरीवाल की पार्टी आप को बहुमत मिली है. दिल्ली के कुल 250 पार्षदों में 134 सीट केजरीवाल की पार्टी ने जीता है. वहीं बीजेपी के 104 पार्षद ही जीत हासिल करने में सफल हुए. जबकि 9 सीटों पर कांग्रेस और 3 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते हैं.

ये भी पढ़े: PMAY(U): आवास की पहली किस्त के 50 हजार लेकर 5 महिलाएं पति को छोड़कर प्रेमी संग हुईं फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.