ETV Bharat / state

प्लास्टिक मुक्त दिल्लीः जब्त की जा रही पॉलीथिन, उल्लंघन कर्ताओं पर लग रहा जुर्माना - साउथ एमसीडी प्लास्टिक मुक्त अभियान

दिल्ली को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए संबंधित विभाग द्वारा दोबारा से अभियान की शुरुआत की गई है. इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि प्लास्टिक के विकल्पों का इस्तेमाल करें.

single use plastic free delhi
प्लास्टिक मुक्त दिल्ली
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 2:18 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के इलाकों में इन दिनों सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ गहन अभियान चल रहा है. खासकर साउथ एमसीडी के इलाके में नगर निगम इस दिशा में न सिर्फ सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई कर रही है, बल्कि बड़ी मात्रा में प्लास्टिक वक्त भी कर रही है. वहीं लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि प्लास्टिक के विकल्पों का इस्तेमाल करें, ताकि पर्यावरण को साफ और प्रदूषण मुक्त रखा जा सके.

इसी कड़ी में नगर निगम ने वेस्ट जोन के टैगोर गार्डन की फल और सब्जी मंडी में दुकानदारों और लोगों को प्लास्टिक की जगह कपड़े और कागज का इस्तेमाल करने की शपथ दिलाई. सेंट्रल जोन में भी यह प्रक्रिया जारी रही ,जहां करीब 50 किलो प्लास्टिक जब्त भी की गई और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान किए गए.

ये भी पढ़ेंः- खबर का असरः टैगोर गार्डन फ्रूट एंड वेजिटेबल मार्केट फिर से प्लास्टिक मुक्त

उधर निगम के साउथ जोन में भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ ग्रीन पार्क स्थित पेट्रोल पंप पर नई पहल की गई. यहां वाहन मालिकों से आग्रह किया गया कि वह अपनी गाड़ियों में प्लास्टिक कचरे को ना रखें और बीपीसीएल के रीसायकल बिन में डालें. बीपीसीएल द्वारा पेट्रोल भरवाने आए लोगों को 1000 कपड़े के थैले वितरित किए गए. साथ ही नजफगढ़ जोन में भी द्वारका सेक्टर 10, सेक्टर 12, सेक्टर 22 की मार्केट में एसोसिएशन के साथ नगर निगम के कर्मचारियों ने जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया.

ये भी पढ़ेंः- ये मार्केट थी दिल्ली की पहली प्लास्टिक फ्री मार्केट, जानें आज क्या है स्थिति

गौरतलब है कि साल 2019 में प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम की शुरुआत की गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 तक देश को प्लास्टिक मुक्त करने की बात कही थी, जिसके बाद दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में सिंगल यूज प्लास्टिक खिलाफ अभियान चलाया गया था. वहीं कोरोना चलते पहले ही अभियान बंद भी हुआ, लेकिन दिल्ली में एक बार फिर इसकी शुरुआत हो गई है.

नई दिल्लीः दिल्ली के इलाकों में इन दिनों सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ गहन अभियान चल रहा है. खासकर साउथ एमसीडी के इलाके में नगर निगम इस दिशा में न सिर्फ सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई कर रही है, बल्कि बड़ी मात्रा में प्लास्टिक वक्त भी कर रही है. वहीं लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि प्लास्टिक के विकल्पों का इस्तेमाल करें, ताकि पर्यावरण को साफ और प्रदूषण मुक्त रखा जा सके.

इसी कड़ी में नगर निगम ने वेस्ट जोन के टैगोर गार्डन की फल और सब्जी मंडी में दुकानदारों और लोगों को प्लास्टिक की जगह कपड़े और कागज का इस्तेमाल करने की शपथ दिलाई. सेंट्रल जोन में भी यह प्रक्रिया जारी रही ,जहां करीब 50 किलो प्लास्टिक जब्त भी की गई और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान किए गए.

ये भी पढ़ेंः- खबर का असरः टैगोर गार्डन फ्रूट एंड वेजिटेबल मार्केट फिर से प्लास्टिक मुक्त

उधर निगम के साउथ जोन में भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ ग्रीन पार्क स्थित पेट्रोल पंप पर नई पहल की गई. यहां वाहन मालिकों से आग्रह किया गया कि वह अपनी गाड़ियों में प्लास्टिक कचरे को ना रखें और बीपीसीएल के रीसायकल बिन में डालें. बीपीसीएल द्वारा पेट्रोल भरवाने आए लोगों को 1000 कपड़े के थैले वितरित किए गए. साथ ही नजफगढ़ जोन में भी द्वारका सेक्टर 10, सेक्टर 12, सेक्टर 22 की मार्केट में एसोसिएशन के साथ नगर निगम के कर्मचारियों ने जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया.

ये भी पढ़ेंः- ये मार्केट थी दिल्ली की पहली प्लास्टिक फ्री मार्केट, जानें आज क्या है स्थिति

गौरतलब है कि साल 2019 में प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम की शुरुआत की गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 तक देश को प्लास्टिक मुक्त करने की बात कही थी, जिसके बाद दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में सिंगल यूज प्लास्टिक खिलाफ अभियान चलाया गया था. वहीं कोरोना चलते पहले ही अभियान बंद भी हुआ, लेकिन दिल्ली में एक बार फिर इसकी शुरुआत हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.