नई दिल्ली /ग्रेटर नोएडा: देश विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन सोमवार को किया गया. इस अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मौन जुलूस निकाला. भाजपा कार्यालय पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विभाजन की त्रासदी के हालात को बयां करती हुई तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई. भाजपा कार्यालय से पैरामाउंट सोसायटी तक मौन जुलूस का आयोजन किया गया. 14 अगस्त को ग्रेटर नोएडा के तिलपता स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
संगोष्टी का आयोजन: देश विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर देश के बंटवारे से देश और समाज पर पड़े दुष्प्रभाव की चर्चा की गई. संगोष्ठी में मुख्य वक्ता एमएलसी विधायक श्रीचंद शर्मा रहे. श्रीचंद शर्मा ने कहा कि विभाजन की विभीषिका के देश और समाज पर दुष्प्रभाव को बताया जाना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि देश के बंटवारे के समय लाखों परिवार विस्थापित हुए और कितनों ने अपनी जान गवाईं. ऐसे विस्थापित परिवारों के दर्द को समाज के सामने लाना बेहद जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश के विभाजन के समय की विभीषिका के दर्द को वर्तमान पीढ़ी को बताने की भी जरूरत है.
ये भी पढ़ें: 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' पर प्रदर्शनी, विभाजन के दौरान के दर्द और पीड़ा को किया गया चित्रित
मौके पर दादरी नगर पालिका अध्यक्ष गीता पंडित, जिला महामंत्री मनोज गर्ग, जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी, पवन नागर, जिला मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य, चंद्रमणि भारद्वाज, जिला मंत्री सतपाल शर्मा, गुरुदेव भाटी, वरुण धीमान, सोमेश गुप्ता, मनोज भाटी, संगीता रावल, गायत्री तिवारी, पूनम सिंह और साधना सिसोदिया सहित आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर डीयू में लगी प्रदर्शनी, स्वतंत्रता सेनानी ने दिया सर्वधर्म एकता का संदेश