नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं. सभी 224 विधानसभा सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच मुकाबला है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है. इसी बीच दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित कर्नाटक भवन में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. आमतौर पर जब किसी राज्य के विधानसभा चुनावों के नतीजे आते हैं तो राज्यों के भवनों में समर्थकों और पार्टी के नेताओ में काफी जोश का माहौल देखा जाता है, लेकिन दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित कर्नाटक भवन में पूरी तरह से सन्नाटा है.
अभी तक के रुझानों में कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि नतीजे दोपहर बाद तक ही आ पाएंगे. जब यहां के अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि यहां पर वीडियो और फोटोग्राफी की पूरी तरह से मनाही है. आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर कोई प्रोग्राम नहीं हो रहा है. अधिकारियों ने कहा कि नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा कि भवन के अंदर क्या कुछ तैयारी होगी. फिलहाल हमारे पास कोई आदेश नहीं है और न ही यहां पर कोई विधायक और सांसद मौजूद है.
कर्नाटक भवन के बाहर एक नोटिस चस्पा कर दिया गया है. जिसमें लिखा गया है कि किसी भी कॉन्फ्रेंसिंग वीडियोग्राफी फोटोग्राफी की पूरी तरह से मनाही है. साथ ही मीडिया कवरेज भी नहीं हो सकती है. एक अधिकारी ने बताया कि हमें ऊपर से परमिशन नहीं है और कोड ऑफ कंडक्ट लगा हुआ है. यहां गेट पर सिर्फ दो पुलिसकर्मी सुरक्षा को लेकर तैनात हैं और गेट के बाहर पूरी तरह से सन्नाटा है.
ये भी पढ़ें : Karnataka Result 2023 : सीएम और कैबिनेट मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर, इन निर्वाचन क्षेत्रों पर रहेगी नजर