ETV Bharat / state

स्कूलों में मनाया जाएगा श्रमदान आवर, साफ-सफाई के गुण सीखेंगे छात्र - संयुक्त राष्ट्र संघ

30 मार्च को अंतरराष्ट्रीय जीरो वेस्ट डे पर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हर माह के दूसरे और चौथे सप्ताह के अंतिम दिन श्रमदान आवर मनाने के लिए सर्कुलर जारी किया गया है.

df
d
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 8:10 PM IST

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र संघ आम सभा ने अपने 77वें सत्र के अंतर्गत 30 मार्च को अंतरराष्ट्रीय जीरो वेस्ट डे के रूप में एडॉप्ट किया है. इसके अंतर्गत सभी कंपनियों, स्कूलों और सामाजिक संस्थाओं और युवाओं से जीरो वेस्ट के प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया गया है. इससे सस्टेनेबल डेवलपमेंट की दिशा में दुनिया को आगे बढ़ाया जा सके.

बच्चों के बीच में इस जागरुकता को बढ़ाने के लिए शिक्षा निदेशालय ने भी राजधानी के सरकारी स्कूलों में हर माह के दूसरे और चौथे सप्ताह के अंतिम दिन श्रमदान आवर मनाने के लिए सर्कुलर जारी किया है. ताकि छात्र कम उम्र से ही साफ-सफाई और स्वच्छता के गुण सीख सके और बड़े होने तक ये उनकी आदत में आ जाए. सर्कुलर के अंतर्गत स्कूलों में विभिन्न गतिविधियां कराई जाएंगी.

यह भी पढ़ेंः जहांगीरपुरीः शोभा यात्रा की परमिशन ना होने के बावजूद हिंदू संगठन यात्रा निकालने पर अड़े

बच्चे सुनाएंगे कहानीः दूसरे सप्ताह के आखिरी दिन के आखिर की दो कक्षाओं में छात्र अपने कक्षा की साफ-सफाई करेंगे. पोस्टर बनाएंगे. कहानियां सुनाएंगे. इसके अतिरिक्त उन्हें खुद ही खाना बनाकर स्कूल लाना होगा और उसे लंच के समय अपने सहपाठियों के साथ मिल बांट कर खाना होगा. वहीं, चौथे सप्ताह के आखिरी दिन के आखिर की दो कक्षाओं में उन्हें स्कूल के प्रवेश और निकास द्वार, प्रयोगशाला, खेल का मैदान और गलियारे की साफ-सफाई करनी होगी. साथ ही शिक्षकों को छात्रों को गंदगी न फैलाने के लिए भी जागरूक करना होगा. सर्कुलर शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता द्वारा जारी किया गया है.

यह भी पढ़ेंः Delhi Road Accident: सड़क हादसे में पैदल चलने वाले सबसे ज्यादा गंवाते हैं जान, जानिए आंकड़े

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र संघ आम सभा ने अपने 77वें सत्र के अंतर्गत 30 मार्च को अंतरराष्ट्रीय जीरो वेस्ट डे के रूप में एडॉप्ट किया है. इसके अंतर्गत सभी कंपनियों, स्कूलों और सामाजिक संस्थाओं और युवाओं से जीरो वेस्ट के प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया गया है. इससे सस्टेनेबल डेवलपमेंट की दिशा में दुनिया को आगे बढ़ाया जा सके.

बच्चों के बीच में इस जागरुकता को बढ़ाने के लिए शिक्षा निदेशालय ने भी राजधानी के सरकारी स्कूलों में हर माह के दूसरे और चौथे सप्ताह के अंतिम दिन श्रमदान आवर मनाने के लिए सर्कुलर जारी किया है. ताकि छात्र कम उम्र से ही साफ-सफाई और स्वच्छता के गुण सीख सके और बड़े होने तक ये उनकी आदत में आ जाए. सर्कुलर के अंतर्गत स्कूलों में विभिन्न गतिविधियां कराई जाएंगी.

यह भी पढ़ेंः जहांगीरपुरीः शोभा यात्रा की परमिशन ना होने के बावजूद हिंदू संगठन यात्रा निकालने पर अड़े

बच्चे सुनाएंगे कहानीः दूसरे सप्ताह के आखिरी दिन के आखिर की दो कक्षाओं में छात्र अपने कक्षा की साफ-सफाई करेंगे. पोस्टर बनाएंगे. कहानियां सुनाएंगे. इसके अतिरिक्त उन्हें खुद ही खाना बनाकर स्कूल लाना होगा और उसे लंच के समय अपने सहपाठियों के साथ मिल बांट कर खाना होगा. वहीं, चौथे सप्ताह के आखिरी दिन के आखिर की दो कक्षाओं में उन्हें स्कूल के प्रवेश और निकास द्वार, प्रयोगशाला, खेल का मैदान और गलियारे की साफ-सफाई करनी होगी. साथ ही शिक्षकों को छात्रों को गंदगी न फैलाने के लिए भी जागरूक करना होगा. सर्कुलर शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता द्वारा जारी किया गया है.

यह भी पढ़ेंः Delhi Road Accident: सड़क हादसे में पैदल चलने वाले सबसे ज्यादा गंवाते हैं जान, जानिए आंकड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.