ETV Bharat / state

पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा, एक दिसंबर को हो सकता है आफताब का नार्को टेस्ट - श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ

श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो चुका है. आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की फाइनल रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इसके बाद आफताब का 1 दिसंबर को नार्को टेस्ट कराया जाएगा. कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को पॉलीग्राफ टेस्ट से काफी मदद मिली है. वहीं, अब बाकी राज नार्को टेस्ट से खुलने की उम्मीद है.

delhi news
श्रद्धा वाकर हत्याकांड
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 1:00 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के छतरपुर इलाके में हुए श्रद्धा वाकर हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो गया है. करीब 4 दिनों तक है इस पॉलीग्राफ टेस्ट में दिल्ली पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है. मंगलवार को पॉलीग्राफ टेस्ट के पूरा होने के बाद से अब आफताब के नार्को टेस्ट की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक 1 दिसंबर को आंबेडकर अस्पताल में आफताब का नार्को टेस्ट कराया जा सकता है. आफताब ने मई माह में अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या कर दी थी और उसके शरीर के टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए थे. जिन्हें बाद में दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिये थे.

श्रद्धा वाकर हत्याकांड मामले के आरोपी आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट में पुलिस को कई जानकारियां मिली हैं. आफताब श्रद्धा के निजी संबंधों के बारे में सवाल करने पर पुलिस को जानकारी मिली है कि आफताब के कई लड़कियों से संबंध थे. आफताब की यह करतूतें श्रद्धा को पता चल गई थीं. इस पर आफताब ने श्रद्धा पर भी अन्य लड़कों से संबंध होने का आरोप लगा दिया, इसे लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा हो रहा था. इसी के चलते दोनों एक-दूसरे से अलग होना चाहते थे, लेकिन आफताब श्रद्धा को छोड़ना नहीं चाहता था. रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर आफताब ने हत्या की साजिश रच डाली और एक दिन उसने श्रद्धा को मौत की नींद सुला दी.

ये भी पढ़ें : आफताब को ले जा रही पुलिस वैन को हमले से बचाने वाले पुलिसकर्मियों को मिला इनाम

गिरफ्तारी के बाद आफताब ने पुलिस पूछताछ में ऐसा दावा किया था कि लिव-इन पार्टनर श्रद्धा उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी. श्रद्धा की इस जिद से आफताब तंग आ चुका था. वह किसी भी तरीके से श्रद्धा से अपना पीछा छुड़ाना चाहता था. इसलिए उसने एक योजना के तहत इस हत्याकांड को अंजाम दिया. विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के हिंसक अपराधों के पीछे संवाद की कमी और अत्यधिक गुस्सा जैसी वजहें होती हैं. श्रद्धा ने आफताब की हिंसक प्रवृत्ति से परेशान होकर नवंबर, 2020 में मुंबई के तूलिंज पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दी थी. इसमें श्रद्धा ने बताया था कि आफताब से उसे जान का खतरा है.

बता दें कि कोर्ट ने पुलिस की आवेदन पर आफताब के नार्को टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति दी. हालांकि यह दोनों ही टेस्ट साक्ष्य के तौर पर अदालत में मान्य नहीं होते हैं. हालांकि इन टेस्ट के माध्यम से पुलिस जानकारी प्राप्त कर कई अहम सबूत इकट्ठे कर सकती है. जिसके माध्यम से कोर्ट में इस मामले को स्थापित करने में मदद मिलेगी.

नई दिल्ली: दिल्ली के छतरपुर इलाके में हुए श्रद्धा वाकर हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो गया है. करीब 4 दिनों तक है इस पॉलीग्राफ टेस्ट में दिल्ली पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है. मंगलवार को पॉलीग्राफ टेस्ट के पूरा होने के बाद से अब आफताब के नार्को टेस्ट की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक 1 दिसंबर को आंबेडकर अस्पताल में आफताब का नार्को टेस्ट कराया जा सकता है. आफताब ने मई माह में अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या कर दी थी और उसके शरीर के टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए थे. जिन्हें बाद में दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिये थे.

श्रद्धा वाकर हत्याकांड मामले के आरोपी आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट में पुलिस को कई जानकारियां मिली हैं. आफताब श्रद्धा के निजी संबंधों के बारे में सवाल करने पर पुलिस को जानकारी मिली है कि आफताब के कई लड़कियों से संबंध थे. आफताब की यह करतूतें श्रद्धा को पता चल गई थीं. इस पर आफताब ने श्रद्धा पर भी अन्य लड़कों से संबंध होने का आरोप लगा दिया, इसे लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा हो रहा था. इसी के चलते दोनों एक-दूसरे से अलग होना चाहते थे, लेकिन आफताब श्रद्धा को छोड़ना नहीं चाहता था. रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर आफताब ने हत्या की साजिश रच डाली और एक दिन उसने श्रद्धा को मौत की नींद सुला दी.

ये भी पढ़ें : आफताब को ले जा रही पुलिस वैन को हमले से बचाने वाले पुलिसकर्मियों को मिला इनाम

गिरफ्तारी के बाद आफताब ने पुलिस पूछताछ में ऐसा दावा किया था कि लिव-इन पार्टनर श्रद्धा उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी. श्रद्धा की इस जिद से आफताब तंग आ चुका था. वह किसी भी तरीके से श्रद्धा से अपना पीछा छुड़ाना चाहता था. इसलिए उसने एक योजना के तहत इस हत्याकांड को अंजाम दिया. विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के हिंसक अपराधों के पीछे संवाद की कमी और अत्यधिक गुस्सा जैसी वजहें होती हैं. श्रद्धा ने आफताब की हिंसक प्रवृत्ति से परेशान होकर नवंबर, 2020 में मुंबई के तूलिंज पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दी थी. इसमें श्रद्धा ने बताया था कि आफताब से उसे जान का खतरा है.

बता दें कि कोर्ट ने पुलिस की आवेदन पर आफताब के नार्को टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति दी. हालांकि यह दोनों ही टेस्ट साक्ष्य के तौर पर अदालत में मान्य नहीं होते हैं. हालांकि इन टेस्ट के माध्यम से पुलिस जानकारी प्राप्त कर कई अहम सबूत इकट्ठे कर सकती है. जिसके माध्यम से कोर्ट में इस मामले को स्थापित करने में मदद मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.