नई दिल्ली: राजधानी के बाजार होली के रंग में रंग चुके हैं. बाजारों में अलग-अलग प्रकार की पिचकारियां सज गई हैं, जिनमें प्लास्टिक की अलग-अलग रंग बिरंगी कार्टून और पब्जी वाली पिचकारियां नजर आ रही हैं. हालांकि दुकानदारों का कहना है कि दंगों और कोरोना वायरस की हलचल के बीच बाजार कुछ ठंडा है. इसी बारे में जानने के लिए हम दिल्ली के बड़े बाजारों में से एक करोल बाग मार्केट पहुंचे.
करोल बाग बाजार में भी होली के सामान से दुकानें सज गई हैं. दुकानदार दिलीप ने बताया कि वो हर साल होली पर पिचकारियों और रंगों की दुकान लगाते हैं, लेकिन इस बार कारोबार मंदा पड़ा है. क्योंकि लोग होली के रंग और पिचकारी खरीदने के लिए ही नहीं आ रहे हैं.
दुकानदार हैं मायूस
दुकानदार का कहना है कि शायद इसके पीछे का कारण राजधानी में हाल ही में हुए दंगे या फिर कोरोना वायरस का डर हो सकता है, जिसके कारण लोग घरों से ज्यादा नहीं निकल रहे हैं. लोग त्योहार को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं हैं, लेकिन उनका कहना था हो सकता है कि आने वाले एक-दो दिन में लोग होली का सामान खरीदें.
कई प्रकार की पिचकारी उपलब्ध
वजह चाहे कुछ भी हो, होली का त्योहार रंगों का त्योहार है और इसे हर कोई मिलजुलकर मनाता है. इसके लिए बाजारों में रौनक भी दिखने लगी है. अलग-अलग प्रकार की पब्जी, डोरेमोन समेत कई कार्टून वाली पिचकारियां बच्चों के लिए खास तौर पर बाजारों में पहुंच चुकी हैं.