ETV Bharat / state

नोएडा: 2 महीने बाद जैकेट बदलने पहुंची महिला, दुकानदार ने किया मना तो पति ने पीटा - delhi ncr news

नोएडा के अट्टा मार्केट में जैकेट न बदलने को लेकर हुए विवाद के बाद, 2 लोग लाठी-डंडा लेकर दुकान में घुस गए और दुकानदार को बुरी तरह पीटा. मारपीट का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

d
d
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 6:00 PM IST

Updated : Jan 14, 2023, 6:39 PM IST

जैकेट न बदलने पर की दुकानदार की पिटाई

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के अट्टा मार्केट में जैकेट न बदलने को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद हो गया. इसके बाद ग्राहक अपने साथी के साथ लाठी-डंडा लेकर दुकान में घुस गया और दुकानदार को बुरी तरह पीटा. यह मारपीट दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मारपीट में गंभीर रूप से घायल दुकानदार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली 20 की पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक युवक को हिरासत में ले लिया है जबकि दूसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है.

दुकान में हुई मारपीट सीसीटीवी में कैद

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो अट्टा मार्केट में जैकेट का कारोबार करने वाले आरोश नंदा के दुकान का है. इसमें साफ देखा जा सकता है, आरोश नंदा अपनी दुकान में बैठे हुए थे और 2 महिला ग्राहकों से बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान दो युवक दुकान में घुस आये जिनके हाथ में डंडा था. उनमें से एक युवक आरोश पर बुरी तरह से वार करने लगा, इस दौरान डंडा टूट कर दूर गिर गया, लेकिन उस युवक ने मारपीट जारी रखी. तभी वहां एक व्यक्ति ने उसे रोकने की कोशिश की तो युवक उसके साथ भी हाथापाई करता नजर आया. मारपीट की इस घटना से बाजार में हड़कंप मच गया. कई लोग वहां पहुंच गए और इस मारपीट को रुकवाया. लेकिन तब तक दुकानदार का सिर फट गया था और हाथ में भी चोट आई थी. उसे फौरन एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें: MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, NEET में फेल छात्रों को बनाते थे टारगेट

नोएडा ज़ोन-1 के एसीपी फर्स्ट रजनीश वर्मा ने बताया कि मारपीट करने वाले आरोपी की पत्नी ने दुकान से एक जैकेट खरीदा था और दो महीने बाद जैकेट को बदलने के आई थी. दुकानदार ने जैकेट को बदलने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद उसने पति को बुला लिया, जो अपने साथी के साथ आकर दुकानदार के साथ मारपीट की. रजनीश वर्मा ने बताया कि मारपीट करने वाले दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, लेकिन मेडिकल के आधार पर धारा 308 बढ़ाई गई है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे के गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. उसे भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: SpiceJet Bomb Threat: दोस्तों की गर्लफ्रेंड को फ्लाइट पकड़वाने के लिए उड़ाया था बम की अफवाह

जैकेट न बदलने पर की दुकानदार की पिटाई

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के अट्टा मार्केट में जैकेट न बदलने को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद हो गया. इसके बाद ग्राहक अपने साथी के साथ लाठी-डंडा लेकर दुकान में घुस गया और दुकानदार को बुरी तरह पीटा. यह मारपीट दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मारपीट में गंभीर रूप से घायल दुकानदार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली 20 की पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक युवक को हिरासत में ले लिया है जबकि दूसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है.

दुकान में हुई मारपीट सीसीटीवी में कैद

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो अट्टा मार्केट में जैकेट का कारोबार करने वाले आरोश नंदा के दुकान का है. इसमें साफ देखा जा सकता है, आरोश नंदा अपनी दुकान में बैठे हुए थे और 2 महिला ग्राहकों से बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान दो युवक दुकान में घुस आये जिनके हाथ में डंडा था. उनमें से एक युवक आरोश पर बुरी तरह से वार करने लगा, इस दौरान डंडा टूट कर दूर गिर गया, लेकिन उस युवक ने मारपीट जारी रखी. तभी वहां एक व्यक्ति ने उसे रोकने की कोशिश की तो युवक उसके साथ भी हाथापाई करता नजर आया. मारपीट की इस घटना से बाजार में हड़कंप मच गया. कई लोग वहां पहुंच गए और इस मारपीट को रुकवाया. लेकिन तब तक दुकानदार का सिर फट गया था और हाथ में भी चोट आई थी. उसे फौरन एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें: MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, NEET में फेल छात्रों को बनाते थे टारगेट

नोएडा ज़ोन-1 के एसीपी फर्स्ट रजनीश वर्मा ने बताया कि मारपीट करने वाले आरोपी की पत्नी ने दुकान से एक जैकेट खरीदा था और दो महीने बाद जैकेट को बदलने के आई थी. दुकानदार ने जैकेट को बदलने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद उसने पति को बुला लिया, जो अपने साथी के साथ आकर दुकानदार के साथ मारपीट की. रजनीश वर्मा ने बताया कि मारपीट करने वाले दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, लेकिन मेडिकल के आधार पर धारा 308 बढ़ाई गई है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे के गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. उसे भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: SpiceJet Bomb Threat: दोस्तों की गर्लफ्रेंड को फ्लाइट पकड़वाने के लिए उड़ाया था बम की अफवाह

Last Updated : Jan 14, 2023, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.