नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है. नई सरकार के निर्वाचित सभी विधायक पहले दिन शपथ ग्रहण करेंगे और नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इकबाल को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है. क्योंकि अभी विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर निर्वाचित नहीं हुए हैं. इसीलिए बतौर प्रोटेम स्पीकर शोएब इकबाल नवनिर्वाचित विधायकों को सदस्यता दिलाएंगे.
![Shoaib Iqbal became Protem Speaker in Delhi Assembly](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-protem-speaker-vis-7201354_21022020121303_2102f_1582267383_844.jpg)
70 में से 62 सीटें AAP के पास
विधानसभा सत्र 24, 25 और 26 फरवरी तक चलेगा. बता दें कि विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आए थे और उसी दिन उपराज्यपाल ने पूर्व विधानसभा को भंग कर दिया था. नए विधानसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. 70 सीटों वाली विधानसभा में 62 सीटें आम आदमी पार्टी को मिली है और 8 सीटें बीजेपी को मिली है.