ETV Bharat / state

Delhi Congress Protest: IP एस्टेट थाने के SHO पर लगा बदसलूकी का आरोप, महिलाओं को जबरन हटाने का वीडियो वायरल - बीजेपी मुख्यालय के समक्ष महंगाई को लेकर प्रदर्शन

कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आईटीओ स्थित बीजेपी मुख्यालय के समक्ष महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को जबरन हटाया. इसी दौरान आईपी एस्टेट के एसएचओ संजीव कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे महिलाओं को हटा रहे हैं. महिलाओं ने उनपर बदसलूकी का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 7:02 AM IST

Updated : Jul 5, 2023, 7:09 AM IST

घटना का वायरल वीडियो

नई दिल्लीः आईटीओ के पंडित दीनदयाल मार्ग पर स्थित बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रही कई महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया. वहीं इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. कांग्रेस नेताओं ने इस वीडियो को ट्वीट कर पुलिस पर महिला कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. वीडियो में आईपी एस्टेट थाना के एसएचओ संजीव कुमार बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रही कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं को हटाते दिख रहे हैं. इसी दौरान धक्का-मुक्की भी देखी जा रही है.

बता दें कि बढ़ती महंगाई के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें वहां से सभी को जबरन हटाया. इस दौरान काफी धक्का-मुक्की भी हुई. जब महिलाएं वहां से नहीं हटी तो खुद एसएचओ आगे बढ़कर महिलाओं को वहां से हटाते हुए नजर आए. इसके बाद महिला कार्यकर्ताओं ने एसएचओ पर महिलाओं के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया.

काग्रेस ने घटना को लेकर वीडियो ट्वीट किया.
काग्रेस ने घटना को लेकर वीडियो ट्वीट किया.

ये भी पढ़ेंः Delhi Congress Protest: कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं का महंगाई को लेकर प्रदर्शन, PM मोदी के खिलाफ लगाए नारे

दरअसल, मंगलवार दोपहर को महिला कांग्रेस नेता नेट्टा डिसूजा के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय का घेराव किया था और केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की थी. कांग्रेस ने कहा कि किस प्रकार से आज देश में महंगाई और बेरोजगारी दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं. सिर्फ बड़े-बड़े वादे करके और जुमलेबाजी करके लोगों ने सत्ता पाई है. वहीं, कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट करते हुए लिखा कि किस प्रकार से आज लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है? जब महंगाई के विरोध में महिलाएं कार्यकर्ता सड़क पर उतरी तो पुलिसकर्मी किस प्रकार से बदतमीजी कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता संदीप सिंह ने भी घटना को लेकर ट्वीट किया.
कांग्रेस नेता संदीप सिंह ने भी घटना को लेकर ट्वीट किया.

ये भी पढ़ेंः मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने किया प्रर्दशन, हिरासत में लिये गए कांग्रेस कार्यकर्ता

घटना का वायरल वीडियो

नई दिल्लीः आईटीओ के पंडित दीनदयाल मार्ग पर स्थित बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रही कई महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया. वहीं इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. कांग्रेस नेताओं ने इस वीडियो को ट्वीट कर पुलिस पर महिला कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. वीडियो में आईपी एस्टेट थाना के एसएचओ संजीव कुमार बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रही कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं को हटाते दिख रहे हैं. इसी दौरान धक्का-मुक्की भी देखी जा रही है.

बता दें कि बढ़ती महंगाई के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें वहां से सभी को जबरन हटाया. इस दौरान काफी धक्का-मुक्की भी हुई. जब महिलाएं वहां से नहीं हटी तो खुद एसएचओ आगे बढ़कर महिलाओं को वहां से हटाते हुए नजर आए. इसके बाद महिला कार्यकर्ताओं ने एसएचओ पर महिलाओं के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया.

काग्रेस ने घटना को लेकर वीडियो ट्वीट किया.
काग्रेस ने घटना को लेकर वीडियो ट्वीट किया.

ये भी पढ़ेंः Delhi Congress Protest: कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं का महंगाई को लेकर प्रदर्शन, PM मोदी के खिलाफ लगाए नारे

दरअसल, मंगलवार दोपहर को महिला कांग्रेस नेता नेट्टा डिसूजा के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय का घेराव किया था और केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की थी. कांग्रेस ने कहा कि किस प्रकार से आज देश में महंगाई और बेरोजगारी दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं. सिर्फ बड़े-बड़े वादे करके और जुमलेबाजी करके लोगों ने सत्ता पाई है. वहीं, कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट करते हुए लिखा कि किस प्रकार से आज लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है? जब महंगाई के विरोध में महिलाएं कार्यकर्ता सड़क पर उतरी तो पुलिसकर्मी किस प्रकार से बदतमीजी कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता संदीप सिंह ने भी घटना को लेकर ट्वीट किया.
कांग्रेस नेता संदीप सिंह ने भी घटना को लेकर ट्वीट किया.

ये भी पढ़ेंः मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने किया प्रर्दशन, हिरासत में लिये गए कांग्रेस कार्यकर्ता

Last Updated : Jul 5, 2023, 7:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.