नई दिल्लीः आईटीओ के पंडित दीनदयाल मार्ग पर स्थित बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रही कई महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया. वहीं इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. कांग्रेस नेताओं ने इस वीडियो को ट्वीट कर पुलिस पर महिला कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. वीडियो में आईपी एस्टेट थाना के एसएचओ संजीव कुमार बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रही कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं को हटाते दिख रहे हैं. इसी दौरान धक्का-मुक्की भी देखी जा रही है.
बता दें कि बढ़ती महंगाई के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें वहां से सभी को जबरन हटाया. इस दौरान काफी धक्का-मुक्की भी हुई. जब महिलाएं वहां से नहीं हटी तो खुद एसएचओ आगे बढ़कर महिलाओं को वहां से हटाते हुए नजर आए. इसके बाद महिला कार्यकर्ताओं ने एसएचओ पर महिलाओं के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया.
दरअसल, मंगलवार दोपहर को महिला कांग्रेस नेता नेट्टा डिसूजा के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय का घेराव किया था और केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की थी. कांग्रेस ने कहा कि किस प्रकार से आज देश में महंगाई और बेरोजगारी दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं. सिर्फ बड़े-बड़े वादे करके और जुमलेबाजी करके लोगों ने सत्ता पाई है. वहीं, कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट करते हुए लिखा कि किस प्रकार से आज लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है? जब महंगाई के विरोध में महिलाएं कार्यकर्ता सड़क पर उतरी तो पुलिसकर्मी किस प्रकार से बदतमीजी कर रहे हैं.