लखनऊ में जिस तरह प्रियंका गांधी को लोगों का समर्थन मिला है और जिस तरह से कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए जुटे हैं, इसने पार्टी में उत्साह का संचार कर दिया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी में आज 12 किलोमीटर के रोड शो में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को जिस तरह से कार्यकर्ताओं का रिस्पॉन्स मिला, उसे देखते हुए अब देश की राजधानी में भी उनके प्रचार की मांग उठने लगी है.
दिल्ली में भी करें प्रचार
लखनऊ में प्रियंका के प्रचार के लिए उतरने से उत्साहित शीला दीक्षित ने इच्छा व्यक्त की है कि प्रियंका दिल्ली में भी चुनाव प्रचार करें. इसे लेकर पूछे गए मीडिया के सवालों के जवाब में शीला दीक्षित ने कहा कि यूपी में जिस तरह से उनका स्वागत हुआ है वो ऐतिहासिक है और यह हमारे लिए गर्व करने की बात भी है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा वक्त आया प्रियंका गांधी के पास समय हुआ तो हम जरूर चाहेंगे कि वे दिल्ली में भी प्रचार के लिए उतरें.
भाजपा नेता ने की थी टिप्पणी
प्रियंका गांधी के कपड़ों को लेकर एक भाजपा सांसद द्वारा की गई टिप्पणी को शीला दीक्षित ने बदतमीजी करार दिया. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बस्ती से भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा था कि प्रियंका गांधी जब दिल्ली में रहती हैं, तो जीन्स टॉप में रहती हैं और जब क्षेत्र में आती हैं, तो साड़ी पहनकर और सिंदूर लगाकर आती हैं.