नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. दिल्ली कांग्रेस ने बड़ा फैसला करते हुए ब्लॉक कांग्रेस को भंग कर दिया है. शीला दीक्षित ने लोकसभा चुनाव में मिले परिणाम की जांच के लिए कमेटी बनाई थी. जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद शीला ने कांग्रेस के सभी 280 ब्लॉक अध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली कांग्रेस कमेटी एक्शन मोड में है. शीला दीक्षित ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक की थी. इस बैठक में दिल्ली कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद थे. बैठक राहुल गांधी के निवास पर हुई थी. जिसके बाद ही दिल्ली में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को भंग करने का ऐलान किया गया.
रिपोर्ट के आधार पर फैसला
शीला दीक्षित ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जो परिणाम हासिल हुए थे, उसकी जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम बनाई गई थी. जिससे ये पता लगाया जा सके कि कमी कहां पर रही. ऐसे में जांच कमेटी की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट के बाद 280 ब्लॉक कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है.
ब्लॉक कमेटी का होगा पुनर्गठन
ब्लॉक कमेटियां भंग किए जाने के बाद अब दिल्ली कांग्रेस कमेटी में ब्लॉक अध्यक्ष बनने की होड़ भी शुरू हो जाएगी. इसको लेकर 280 ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाएंगे, जिन्हें आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.