ETV Bharat / state

Sedition Case: दिल्ली हाईकोर्ट में शरजील इमाम की जमानत पर सुनवाई टली, अब चार मई को होगी - Sedition Case

देशद्रोह केस में जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम की जमानत याचिका पर सोमवार को वकील के नहीं होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी. अब 4 मई को इस मामले पर सुनवाई होगी.

शरजील इमाम
शरजील इमाम
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 5:51 PM IST

नई दिल्ली: जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में चार मई को सुनवाई होगी. इमाम ने देशद्रोह के आरोप से जुड़े 2020 के सांप्रदायिक दंगों के मामले में जमानत मांगी है. उसने याचिका में ट्रायल कोर्ट की ओर से खारिज की गई जमानत अर्जी के आदेश को चुनौती दी है. सोमवार को जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और विकास महाजन की पीठ में मामले की सुनवाई शुरू हुई, लेकिन दूसरे पक्ष के वकील गैरहाजिर रहे. इसके बाद कोर्ट ने याचिका को चार मई के लिए सूचीबद्ध करने का आदेश दिया.

इससे पहले 30 जनवरी को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस का रुख जानने की कोशिश की थी. क्या जमानत याचिका को फैसले के लिए निचली अदालत में वापस भेजा जा सकता है. क्योंकि जमानत याचिका को खारिज करने का ट्रायल कोर्ट ने अपने आदेश में कोई आधार नहीं बताया था. पीठ ने कहा था कि चूंकि आईपीसी की धारा 124ए (देशद्रोह) को उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर निलंबित रखा गया है. इसलिए उसे इमाम के खिलाफ लागू अन्य दंडात्मक धाराओं को ध्यान में रखते हुए निचली अदालत के जमानत अस्वीकृति आदेश की जांच करनी होगी.

यह भी पढ़ेंः Papalpreet Singh Arrested : भगोड़े अमृतपाल सिंह का करीबी पपलप्रीत प्रीत गिरफ्तार

राजद्रोह का भी लग चुका है आरोपः पिछले साल ट्रायल कोर्ट ने इमाम के खिलाफ आईपीसी की धारा 124ए (राजद्रोह), 153ए (दुश्मनी को बढ़ावा देना), 153बी (राष्ट्रीय एकता पर प्रतिकूल आरोप), 505 (सार्वजनिक शरारत करने वाले बयान) और धारा 13 (गैरकानूनी गतिविधियाँ रोकथाम अधिनियम) के तहत आरोप तय किए थे.

अभियोजन पक्ष के अनुसार, इमाम ने 13 दिसंबर, 2019 को जामिया मिल्लिया इस्लामिया और 16 दिसंबर, 2019 को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भाषण दिया था, जहां उसने कथित तौर पर असम और शेष पूर्वोत्तर को देश से काट देने की धमकी दी थी. दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष अपनी याचिका में इमाम ने कहा है कि ट्रायल कोर्ट यह पहचानने में विफल है कि शीर्ष अदालत के निर्देशों के अनुसार उसकी पहले की जमानत याचिका को खारिज करने का आधार देशद्रोह का आरोप अब अस्तित्व में नहीं है. इसलिए उसे राहत दी जानी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Shraddha Murder Case: चार्जशीट के साथ लगाई गई ऑडियो क्लिप के प्रसारण पर कोर्ट ने लगाई रोक

नई दिल्ली: जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में चार मई को सुनवाई होगी. इमाम ने देशद्रोह के आरोप से जुड़े 2020 के सांप्रदायिक दंगों के मामले में जमानत मांगी है. उसने याचिका में ट्रायल कोर्ट की ओर से खारिज की गई जमानत अर्जी के आदेश को चुनौती दी है. सोमवार को जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और विकास महाजन की पीठ में मामले की सुनवाई शुरू हुई, लेकिन दूसरे पक्ष के वकील गैरहाजिर रहे. इसके बाद कोर्ट ने याचिका को चार मई के लिए सूचीबद्ध करने का आदेश दिया.

इससे पहले 30 जनवरी को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस का रुख जानने की कोशिश की थी. क्या जमानत याचिका को फैसले के लिए निचली अदालत में वापस भेजा जा सकता है. क्योंकि जमानत याचिका को खारिज करने का ट्रायल कोर्ट ने अपने आदेश में कोई आधार नहीं बताया था. पीठ ने कहा था कि चूंकि आईपीसी की धारा 124ए (देशद्रोह) को उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर निलंबित रखा गया है. इसलिए उसे इमाम के खिलाफ लागू अन्य दंडात्मक धाराओं को ध्यान में रखते हुए निचली अदालत के जमानत अस्वीकृति आदेश की जांच करनी होगी.

यह भी पढ़ेंः Papalpreet Singh Arrested : भगोड़े अमृतपाल सिंह का करीबी पपलप्रीत प्रीत गिरफ्तार

राजद्रोह का भी लग चुका है आरोपः पिछले साल ट्रायल कोर्ट ने इमाम के खिलाफ आईपीसी की धारा 124ए (राजद्रोह), 153ए (दुश्मनी को बढ़ावा देना), 153बी (राष्ट्रीय एकता पर प्रतिकूल आरोप), 505 (सार्वजनिक शरारत करने वाले बयान) और धारा 13 (गैरकानूनी गतिविधियाँ रोकथाम अधिनियम) के तहत आरोप तय किए थे.

अभियोजन पक्ष के अनुसार, इमाम ने 13 दिसंबर, 2019 को जामिया मिल्लिया इस्लामिया और 16 दिसंबर, 2019 को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भाषण दिया था, जहां उसने कथित तौर पर असम और शेष पूर्वोत्तर को देश से काट देने की धमकी दी थी. दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष अपनी याचिका में इमाम ने कहा है कि ट्रायल कोर्ट यह पहचानने में विफल है कि शीर्ष अदालत के निर्देशों के अनुसार उसकी पहले की जमानत याचिका को खारिज करने का आधार देशद्रोह का आरोप अब अस्तित्व में नहीं है. इसलिए उसे राहत दी जानी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Shraddha Murder Case: चार्जशीट के साथ लगाई गई ऑडियो क्लिप के प्रसारण पर कोर्ट ने लगाई रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.