नई दिल्ली: जोशी मठ के शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि चुनाव में जिस तरह से धर्म और जाति का प्रयोग किया जा रहा है. यह बेहद दुखद है. इस तरह का प्रयोग नहीं होना चाहिए. हम लोगों को देश और धर्म की सुरक्षा सर्वप्रथम करनी चाहिए.
देश में आने वाले कुछ महीनों में लगभग पांच राज्यों में चुनाव है. चुनावों को लेकर इन दिनों देश का सियासी पारा पूरी तरह से गरमाया हुआ है. जहां बंगाल के चुनावों में ममता बनर्जी और भाजपा के नेताओं में तीखी नोकझोंक रोजाना देखने को मिल रही है. वहीं अन्य राज्य जिनमें चुनाव हो रहे हैं. वहां भी भाजपा और अन्य दलों के नेताओं में इसी तरह की नोकझोंक देखने को मिल रही है. जिसमें अब धर्म, जाति और भगवान के नाम का भी प्रयोग हो रहा है.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में एमसीडी के पूर्व इंजीनियर की पीट-पीटकर हत्या
इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत ने जोशी मठ के शंकराचार्य से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जिस तरह से चुनावों में धर्म और जाति का प्रयोग हो रहा है वह पूर्ण रुप से अनुचित है. इस तरह से धर्म और जाति का प्रयोग करने पर नेताओं से शंकराचार्य बेहद नाराज दिखे. उन्होंने कहा देश और धर्म की सुरक्षा के लिए राजनेताओं को अपनी जिम्मेदारी को निभाना होगा.