नई दिल्लीः दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे जलभराव हो गया है, जिसके बाद बदरपुर महरौली सड़क की यातायात बाधित हो गई है और जिन लोगों को इस रास्ते से आवाजाही करनी है, उनको परेशानी हो रही है. वहीं जलभराव के कारण तीन गाड़ियां फंसी हुई हैं, जिसमें एक ट्रक, एक बस और एक कार शामिल है.
पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे 4 से 5 फीट से अधिक पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह से यहां की यातायात बाधित हुई है. वहीं अंडरपास के नीचे तीन गाड़ियां भी पानी में फंसी हुई है. दोनों तरफ से ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है. बता दें कि लंबे समय से यह समस्या पुल प्रह्लादपुर अंडरपास के नीचे बनी हुई है.
जब भी बारिश होती है पुल प्रह्लादपुर में यह समस्या देखी जाती है. इसे लेकर तमाम सरकारी वादे फेल नजर आते हैं. अक्सर कहा जाता है कि इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा, लेकिन हर बार बारिश के बाद यहां पर सरकारी दावों की पोल खुलती हुई नजर आती है. बताते चलें कि रविवार शाम से राजधानी दिल्ली में बारिश हो रही है, जिसके बाद जलभराव की समस्या देखी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः- दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश, जलभराव और जाम की समस्या से बिगड़े हालात
वहीं दक्षिण दिल्ली का मुख्य रिंग रोड और आउटर रिंग रोड दोनों में सड़कों पर कई जगह वाटर लॉगिंग की समस्या बनी है. यहां बरसात का पानी इतना जमा है कि सड़कें तालाब नजर आने लगी हैं. दक्षिण दिल्ली की लाइफ लाइन रिंग रोड पर कई जगह वाटर लॉगिंग की समस्या है. बात करें अगर एम्स फ्लाईओवर की तो यहां भी भारी जलजमाव है.
वहीं ITO पर भी भारी जाम देखा गया, कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जबकि दिल्ली देहात का एकमात्र और सबसे बड़ा बाजार है नजफगढ़ डूब गया है. हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. घुटने भर पानी भर चुका है.