ETV Bharat / state

जनरेटर जनरेटर के महंगे पार्ट चुराने वाले सात गिरफ्तार, 100 से अधिक घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम

नोएडा के थाना सेक्टर-39 और 126 ने जॉइंट आपरेशन के बाद इंडस्ट्री और मकानों में रखे जनरेटर के महंगे पार्ट यानी पीएसओ चुराने वाले एक गिरोह को पकड़ा है. इस मामले में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने अभी तक करीब 100 से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. (Seven arrested for stealing PSO from generator)

r
r
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 10:55 PM IST

जनरेटर जनरेटर के महंगे पार्ट चुराने वाले सात गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सैक्टर 39 तथा थाना सैक्टर 126 ने कंपनियों और मकानों के बाहर व अंदर रखे जनरेटर के मंहगे पार्ट चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मास्टरमाइंड हरीश, दीपक , मनीष खान उर्फ वाहिद, बिलाल खान, संजय कुमार मण्डल, सचिदानन्द उर्फ सुनील गुप्ता और जाकिर है.

इनके कब्जे से 13 PSO ( PARTICLE SWARM COPTIMIZATION), 2 POWER COMB BASE CARD, 1 काला बैग जिसमें लोहे की सरिया, पाना, प्लास, चाबी, पेचकस, टेस्टिंग हारनस व दो तमंचा व 4 जिन्दा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद हुआ है. आरोपियों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इन्डस्ट्रीज व मकानों के बाहर व अन्दर रखे डीजी जनरेटर सैट के महंगे पार्ट PSO ( PARTICLE ARM OPTIMIZATION), 2 POWER COMB BASE CARD आदि को चोरी कर बेच देते हैं.

वहीं आरोपियों ने अभी तक करीब 100 से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. जिनमें से 15 पार्टस् को आज थाना सैक्टर 39 व थाना सैक्टर 126 ने बरामद किया है. आरोपियों ने थाना फेस-1 , थाना सेक्टर-49, थाना सेक्टर-126, थाना सुरजपुर, थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रो मे 100 से अधिक घटनाओ को अंजाम दिया गया है.

डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त हरीश एक्सप्रेस कम्पनी रामप्रस्थ सूर्यानगर गाजियाबाद में 3 वर्ष पूर्व जनरेटर मकैनिक का कार्य करता था, तथा अभियुक्त सचिदानन्द उर्फ सुनील गुप्ता व अभियुक्त संजय कुमार मण्डल वर्तमान में जनरेटर मकैनिक का कार्य करते हैं. सातों आरोपियों अपने आप को दो गुटो में किये हुए हैं.

प्रथम गुट में अभियुक्त मनीष खान उर्फ वाहिद, अभियुक्त बिलाल खान, अभियुक्त संजय कुमार मण्डल, अभियुक्त दीपक है , जो रोजा जलालपुर में रहकर सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र के आस पास रेकी कर घटना करते हैं. वहीं दूसरे गुट में अभियुक्त हरीश, अभियुक्त जाकिर, अभियुक्त सचिदानन्द है , जो ग्राम सदरपुर में रहकर नोएडा, NCR तथा गाजियाबाद क्षेत्र में रेकी कर घटना को अंजाम देते हैं.

ये भी पढ़ें: महिला पुलिसकर्मी से लूट के मामले में SHO की लापरवाही, पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड

दोनो गुटों के आरोपी रैकी कर इन्डस्ट्रीज व मकानों के बाहर व अन्दर रखे जनरेटर सेट के मंहगे पार्ट आदि को चोरी कर लेते हैं. चोरी किये गये एक पार्ट की कीमत ढाई लाख रुपये तक है. गुटों के सदस्यों ने चोरी करते समय एक कार को प्रयोग में लाते थे, ताकि पुलिस को इन पर शक न हो. गुटो के सदस्य घटनास्थल के आस पास निगरानी रखकर पुलिस व सिक्योरिटी गार्डों से बचकर घटना को अंजाम देते हैं.

जनरेटर के पार्टस् को ऑन डिमाण्ड चोरी किया जाता है. चोरी किये गये उपकरणों को ये आरोपी मोरी गेट दिल्ली मार्केट में बेच देते हैं.

धोखाधडी का वांछित आरोपी आठ साल बाद गिरफ्तार

थाना सेक्टर-58 पुलिस ने गुरुवार को ऑफिस, वर्चुअल स्पेस और दुकानों के नाम पर धोखाधडी करने वाला एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है. यह अपने साथियों के साथ करोड़ो रूपये की ठगी करने के बाद फरार हो गया था और आठ साल बाद पकड़ में आया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

जनरेटर जनरेटर के महंगे पार्ट चुराने वाले सात गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सैक्टर 39 तथा थाना सैक्टर 126 ने कंपनियों और मकानों के बाहर व अंदर रखे जनरेटर के मंहगे पार्ट चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मास्टरमाइंड हरीश, दीपक , मनीष खान उर्फ वाहिद, बिलाल खान, संजय कुमार मण्डल, सचिदानन्द उर्फ सुनील गुप्ता और जाकिर है.

इनके कब्जे से 13 PSO ( PARTICLE SWARM COPTIMIZATION), 2 POWER COMB BASE CARD, 1 काला बैग जिसमें लोहे की सरिया, पाना, प्लास, चाबी, पेचकस, टेस्टिंग हारनस व दो तमंचा व 4 जिन्दा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद हुआ है. आरोपियों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इन्डस्ट्रीज व मकानों के बाहर व अन्दर रखे डीजी जनरेटर सैट के महंगे पार्ट PSO ( PARTICLE ARM OPTIMIZATION), 2 POWER COMB BASE CARD आदि को चोरी कर बेच देते हैं.

वहीं आरोपियों ने अभी तक करीब 100 से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. जिनमें से 15 पार्टस् को आज थाना सैक्टर 39 व थाना सैक्टर 126 ने बरामद किया है. आरोपियों ने थाना फेस-1 , थाना सेक्टर-49, थाना सेक्टर-126, थाना सुरजपुर, थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रो मे 100 से अधिक घटनाओ को अंजाम दिया गया है.

डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त हरीश एक्सप्रेस कम्पनी रामप्रस्थ सूर्यानगर गाजियाबाद में 3 वर्ष पूर्व जनरेटर मकैनिक का कार्य करता था, तथा अभियुक्त सचिदानन्द उर्फ सुनील गुप्ता व अभियुक्त संजय कुमार मण्डल वर्तमान में जनरेटर मकैनिक का कार्य करते हैं. सातों आरोपियों अपने आप को दो गुटो में किये हुए हैं.

प्रथम गुट में अभियुक्त मनीष खान उर्फ वाहिद, अभियुक्त बिलाल खान, अभियुक्त संजय कुमार मण्डल, अभियुक्त दीपक है , जो रोजा जलालपुर में रहकर सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र के आस पास रेकी कर घटना करते हैं. वहीं दूसरे गुट में अभियुक्त हरीश, अभियुक्त जाकिर, अभियुक्त सचिदानन्द है , जो ग्राम सदरपुर में रहकर नोएडा, NCR तथा गाजियाबाद क्षेत्र में रेकी कर घटना को अंजाम देते हैं.

ये भी पढ़ें: महिला पुलिसकर्मी से लूट के मामले में SHO की लापरवाही, पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड

दोनो गुटों के आरोपी रैकी कर इन्डस्ट्रीज व मकानों के बाहर व अन्दर रखे जनरेटर सेट के मंहगे पार्ट आदि को चोरी कर लेते हैं. चोरी किये गये एक पार्ट की कीमत ढाई लाख रुपये तक है. गुटों के सदस्यों ने चोरी करते समय एक कार को प्रयोग में लाते थे, ताकि पुलिस को इन पर शक न हो. गुटो के सदस्य घटनास्थल के आस पास निगरानी रखकर पुलिस व सिक्योरिटी गार्डों से बचकर घटना को अंजाम देते हैं.

जनरेटर के पार्टस् को ऑन डिमाण्ड चोरी किया जाता है. चोरी किये गये उपकरणों को ये आरोपी मोरी गेट दिल्ली मार्केट में बेच देते हैं.

धोखाधडी का वांछित आरोपी आठ साल बाद गिरफ्तार

थाना सेक्टर-58 पुलिस ने गुरुवार को ऑफिस, वर्चुअल स्पेस और दुकानों के नाम पर धोखाधडी करने वाला एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है. यह अपने साथियों के साथ करोड़ो रूपये की ठगी करने के बाद फरार हो गया था और आठ साल बाद पकड़ में आया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.