नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले शुरू हो गए हैं. इस कड़ी में मंगलवार को विशेष आयुक्त और डीजी स्तर के पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. ये तबादले सिर्फ बड़े बदलाव की शुरुआत मानी जा रही है, क्योंकि बुधवार सुबह ज्वाइंट कैडर अथॉरिटी की बैठक होनी है. इसमें बड़े स्तर पर तबादले किए जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को आधा दर्जन पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसमें प्रमुख तबादला तिहाड़ जेल के डीजी अजय कश्यप का है. उन्हें दिल्ली होमगार्ड का डीजी लगाया गया है.
तबादलों का दौर
डीजी कश्यप की जगह तिहाड़ डीजी का पद दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) संदीप गोयल को लगाया गया है. दिल्ली पुलिस में वो बेहद महत्वपूर्ण पद पर आसीन थे. वहीं दिल्ली होमगार्ड के डीजी जेके शर्मा को डीडीएमए का डीजी लगाया गया है.
दिल्ली से बाहर भी हुए तबादले
एजीएमयूटी कैडर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का भी तबादला मंगलवार को किया गया है. अरुणाचल प्रदेश के डीजी एसबीके सिंह को मिजोरम का डीजी लगाया गया है. मिजोरम के डीजी बालाजी श्रीवास्तव को पुडुचेरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वहीं पुड्डुचेरी की डीजी सुंदरी नंदा की दिल्ली वापसी की गई है. अरुणाचल प्रदेश में मौजूद राजेंद्र पाल उपाध्याय फिलहाल अरुणाचल प्रदेश के डीजी का काम संभालेंगे.
जॉइंट कैडर अथॉरिटी की बैठक
बुधवार सुबह 11:30 बजे जॉइन्ट कैडर ऑथोरिटी की बैठक गृह मंत्रालय में होने वाली है, जिसमें अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के भविष्य का फैसला किया जाएगा. इसमें यह तय किया जाएगा कि कौन से अधिकारी दिल्ली में रहेंगे और किन्हें दिल्ली से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.
इसमें एसीपी से लेकर विशेष आयुक्त स्तर के अधिकारी हो सकते हैं. दिल्ली पुलिस के पीआरओ मधुर वर्मा का पहले ही अरुणाचल के लिए तबादला किया जा चुका है. ऐसे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगाहें इस बैठक पर हैं.