नई दिल्ली/ गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम द्वारा महानगर में सेल्फी विद सफाई मित्र अभियान की शुरुआत की गई है. हफ्ते भर पहले शुरू हुए इस अभियान में बढ़-चढ़कर लोग हिस्सा ले रहे हैं. लोग सफाई मित्रों के साथ सेल्फी क्लिक कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर रहे हैं. कहीं ना कहीं इस तरह के अभियान से एक तरफ आम जनता सफाई मित्रों द्वारा ग्राउंड पर की जा रही मेहनत से रूबरू हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ शहर को साफ रखने में स्वयं भी योगदान करने के लिए आगे आ रही है.
गाजियाबाद के नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने बताया कि सेल्फी विद सफाई मित्र नगर निगम द्वारा शुरू की गई पहल है. गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र में 450 सफाई मित्र सेवा देते हैं. हमारा मकसद है कि हम सफाई मित्रों को शहर को साफ सुथरा रखने में उनके द्वारा किए जाए कार्य के लिए उनका धन्यवाद कर सकें. सेल्फी विद सफाई मित्र अभियान के तहत हम आम जनता तक संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि शहर को साफ रखना केवल सफाई मित्रों की जिम्मेदारी ही नहीं आम जनता की भी जिम्मेदारी है.
नगर आयुक्त ने बताया कि हमारा मकसद लोगों को सफाई मित्रों के अहम योगदान को समझाना है. जिससे लोग सफाई मित्रों का सम्मान करें. जब हमारा कोई मित्र या रिश्तेदार हमसे मिलने आता है, तो आमतौर पर हम उसके साथ सेल्फी क्लिक करते हैं. ठीक उसी प्रकार जो लोग हमारे शहर को साफ सुथरा कर रहे हैं. हम सफाई मित्रों उनको अपना मित्र मानते हुए उनके साथ सेल्फी क्लिक करवा रहे हैं.
गजियाबाद नगर निगम द्वारा शुरू किए गए इस अभियान में गाजियाबाद के जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएं, आरडब्लूए, व्यापारिक संगठन अधिकारी आदि का सहयोग मिल रहा है. महिला सफाई कर्मी ने बताया कि अभियान शुरू होने के बाद काम करना और अच्छा लगता है. जब लोग हमारे पास आते हैं और हमारे साथ फोटो खींच आते हैं तो अपनेपन का एहसास होता है. जब लोगों से प्यार मिलता है, तो बहुत खुशी होती है.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल के समर्थन में धरने पर बैठे पंजाब के सीएम भगवंत मान, सांसद और मंत्री भी पहुंचे