ETV Bharat / state

Delhi Border Security: दिल्ली के सभी बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, हर वाहन की हो रही जांच - inauguration of new Parliament House

नए संसद भवन के उद्घाटन को देखते हुए दिल्ली के सभी सीमाओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दरअसल, पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर किसान संगठनों ने सभी लोगों से दिल्ली कूच करने की अपील की थी. इसके बाद केंद्र सरकार सतर्क हुई और सीमाओं की सुरक्षा बढ़ाई गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 28, 2023, 12:11 PM IST

दिल्ली के बॉर्डर की सुरक्षा चाक-चौबंध

नई दिल्लीः पहलवानों का प्रदर्शन पिछले कई दिनों से लगातार जारी है और इस प्रदर्शन को किसानों ने भी अपना समर्थन दिया है. वहीं अलग-अलग किसान संगठनों ने दिल्ली पहुंचकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इसी कड़ी में सिंघु बॉर्डर पर भी बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. यहां महिला पुलिसकर्मी और अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. देर रात से ही पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर मिट्टी के बड़े-बड़े डंपर खड़े कर दिए. इसे हाईवे के बीचो-बीच खड़ा करके गाड़ियों को रोका जा सकेगा.

रजोकरी बॉर्डर पर सुरक्षा पुख्ताः वहीं, दिल्ली के रजोकरी बॉर्डर पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रविवार सुबह से ही इलाके के थाने के एसीपी एसएचओ समेत दिल्ली पुलिस के जवानों की काफी संख्या में तैनाती की गई थी. सुरक्षाकर्मी आया नगर बॉर्डर पर हर गाड़ियों की ध्यान से जांच करके ही दिल्ली आने दे रहे थे. आया नगर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के जवान हाईवे पर गुजरने वाले सभी गाड़ियों को ध्यान से जांच कर रहे हैं. हर गाड़ियों को रोक कर पूछताछ की जा रही है. हरियाणा की तरफ से दिल्ली आने वाले सभी बसों को दिल्ली पुलिस के जवान जांच कर रहे हैं.

बदरपुर बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ाई गईः दिल्ली के हरियाणा के फरीदाबाद से लगने वाली सीमा बदरपुर बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. बैरिकेड के साथ ही पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है. हालांकि यहां पर दोनों राज्यों के बीच यातायात सामान्य रूप से चल रही है. नए संसद भवन के समारोह को लेकर कोई दिक्कतें न हो, इसके मद्देनजर सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी की गई है.

वाहनों की चेकिंग करते पुलिसकर्मी
वाहनों की चेकिंग करते पुलिसकर्मी

ये भी पढ़ेंः देश को आज मिला नया संसद भवन, प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन, श्रमजीवियों को किया सम्मानित

टिकरी बॉर्डर पर पुलिस का पहराः बाहरी दिल्ली के मुंडका और हरियाणा के बहादुरगढ़ के बीच टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. पत्थरों के बड़े-बड़े गार्डर लगाकर रास्ते को ब्लॉक करके छोटा कर दिया गया है, जिससे सिर्फ वही गाड़ी को अंदर आने दिया जा रहा है, जिस पर पुलिस का शक नहीं है. इसके अलावा पुलिस की काफी टीमें टिकरी बॉर्डर पर तैनात है और बैरिकेडिंग लगाकर के गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. हालांकि अभी तक यहां पर हरियाणा से किसानों की टोली नहीं पहुंची है. उन्हें बहादुरगढ़ से आगे सापला में ही रोक दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः New Parliament House : नए संसद भवन का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन, देखें तस्वीरें

दिल्ली के बॉर्डर की सुरक्षा चाक-चौबंध

नई दिल्लीः पहलवानों का प्रदर्शन पिछले कई दिनों से लगातार जारी है और इस प्रदर्शन को किसानों ने भी अपना समर्थन दिया है. वहीं अलग-अलग किसान संगठनों ने दिल्ली पहुंचकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इसी कड़ी में सिंघु बॉर्डर पर भी बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. यहां महिला पुलिसकर्मी और अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. देर रात से ही पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर मिट्टी के बड़े-बड़े डंपर खड़े कर दिए. इसे हाईवे के बीचो-बीच खड़ा करके गाड़ियों को रोका जा सकेगा.

रजोकरी बॉर्डर पर सुरक्षा पुख्ताः वहीं, दिल्ली के रजोकरी बॉर्डर पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रविवार सुबह से ही इलाके के थाने के एसीपी एसएचओ समेत दिल्ली पुलिस के जवानों की काफी संख्या में तैनाती की गई थी. सुरक्षाकर्मी आया नगर बॉर्डर पर हर गाड़ियों की ध्यान से जांच करके ही दिल्ली आने दे रहे थे. आया नगर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के जवान हाईवे पर गुजरने वाले सभी गाड़ियों को ध्यान से जांच कर रहे हैं. हर गाड़ियों को रोक कर पूछताछ की जा रही है. हरियाणा की तरफ से दिल्ली आने वाले सभी बसों को दिल्ली पुलिस के जवान जांच कर रहे हैं.

बदरपुर बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ाई गईः दिल्ली के हरियाणा के फरीदाबाद से लगने वाली सीमा बदरपुर बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. बैरिकेड के साथ ही पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है. हालांकि यहां पर दोनों राज्यों के बीच यातायात सामान्य रूप से चल रही है. नए संसद भवन के समारोह को लेकर कोई दिक्कतें न हो, इसके मद्देनजर सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी की गई है.

वाहनों की चेकिंग करते पुलिसकर्मी
वाहनों की चेकिंग करते पुलिसकर्मी

ये भी पढ़ेंः देश को आज मिला नया संसद भवन, प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन, श्रमजीवियों को किया सम्मानित

टिकरी बॉर्डर पर पुलिस का पहराः बाहरी दिल्ली के मुंडका और हरियाणा के बहादुरगढ़ के बीच टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. पत्थरों के बड़े-बड़े गार्डर लगाकर रास्ते को ब्लॉक करके छोटा कर दिया गया है, जिससे सिर्फ वही गाड़ी को अंदर आने दिया जा रहा है, जिस पर पुलिस का शक नहीं है. इसके अलावा पुलिस की काफी टीमें टिकरी बॉर्डर पर तैनात है और बैरिकेडिंग लगाकर के गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. हालांकि अभी तक यहां पर हरियाणा से किसानों की टोली नहीं पहुंची है. उन्हें बहादुरगढ़ से आगे सापला में ही रोक दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः New Parliament House : नए संसद भवन का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन, देखें तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.