नई दिल्ली: दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत सैकड़ों लोगों ने बुधवार को दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन करने वाले कई सुरक्षा गार्ड ने कहा कि दिल्ली सरकार और कॉन्ट्रैक्ट एजेंसी से उन्हें बीते तीन-चार महीने से वेतन नहीं मिला है. और तो और पीएफ न दिए जाने के साख आठ घंटे से अधिक काम लिया जा रहा है.
इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड अनुज कुमार ने कहा कि वह पीछले तीन साल से यह नौकरी कर रहे हैं, लेकिन समय पर सैलरी ही नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारा वेतन 16 हजार से अधिक होने के बाद भी 12,400 रुपये ही दिए जा रहे हैं. साथ ही हमें न पीएफ दिया रहा और न हमारा ईएसआई कार्ड बनाया जा रहा है, जिससे गार्ड बहुत परेशान हैं.
प्रदर्शन कर रही महिला गार्ड रितु ने कहा कि दिल्ली सरकार झूठे वादे कर रही है और कोई मंत्री हमारी सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि कई बार सचिवालय पर भी प्रदर्शन किया जा चुका है. साथ ही हम लिखित में शिकायत भी दे चुके हैं कि हमारा पे स्केल 16 हजार से अधिक होने के बावजूद हमें 12,400 महीने दिए जा रहे हैं और वह भी समय पर नहीं दिए जा रहे हैं. हमें बच्चों की फीस के साथ घर के किराए व अन्य चीजों की जिम्मेदारी उठानी है. इसके बावजूद न कंपनी और न सरकार, कोई हमारी नहीं सुन रहा है.
यह भी पढ़ें-फिलिस्तीन के समर्थन में जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने पहुंचा लेफ्ट सगंठन, हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी