नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर इस बार बेहद ही कड़े इंतजाम दिल्ली पुलिस की तरफ से किए गए हैं. राजपथ पर परेड में आने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए फेस डिटेक्शन कैमरे लगाए गए हैं. यह कैमरे किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही तुरंत उसकी जानकारी कंट्रोल रूम में बैठे पुलिसकर्मियों को दे देंगे. इसके अलावा परेड के क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन बनाया गया है ताकि किसी भी प्रकार की उड़ने वाले वस्तु क्षेत्र में न आ सकें.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने तमाम इलाके में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. खासतौर से बाजार, ऐतिहासिक स्थल, मॉल, धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा नई दिल्ली के उस इलाके में सुरक्षा का कड़ा घेरा बनाया गया है, जहां पर परेड निकलेगी. यहां पर न केवल दिल्ली पुलिस बल्कि अतिरिक्त पुलिस बल एवं एनएसजी के कमांडो को भी जगह-जगह तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि ऊंची बिल्डिंगों के ऊपर शूटर तैनात किए गए हैं ताकि वह संदिग्ध लोगों पर नजर रख सकें.
फेस डिटेक्शन कैमरे से रखी जाएगी नजर
नई दिल्ली के डीसीपी ईश सिंघल ने बताया कि राजपथ एवं इसके आसपास आने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए फेस डिटेक्शन कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरे में संदिग्ध लोगों की तस्वीरें डली हुई है. अगर यह संदिग्ध लोग इस कैमरे के आसपास आते हैं तो तुरंत इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को कैमरा दे देगा. इसके अलावा सीसीटीवी जगह-जगह लगाए गए हैं जिनके जरिए कंट्रोल रूम में बैठे पुलिसकर्मी वहां आने वाले लोगों पर नजर रखेंगे. परेड देखने के लिए पहुंचने वाले लोगों को कड़ी जांच के बाद ही अंदर दाखिल होने दिया जाएगा.
25 जोन में बांटी गई सुरक्षा
डीसीपी ईश सिंघल ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पूरे क्षेत्र को 25 जोन में बांटा गया है. प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी एक डीसीपी की होगी. इसके अलावा यहां पर चार स्तरों में सुरक्षा व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस के लगभग 5000 जवान राजपथ के आसपास सुरक्षा में तैनात रहेंगे जबकि 50 से ज्यादा अतिरिक्त सुरक्षा बल की कंपनियां यहां पर तैनात की गई हैं. इसके अलावा एनएसजी के कमांडो भी तैनात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर चर्चा की गई है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो.
आतंकी गतिविधियों पर भी रखी जा रही नजर
अतिरिक्त आयुक्त मनदीप सिंह रंधावा के अनुसार हाल ही में आईएसआईएस के आतंकी पकड़े गए हैं. इसे ध्यान में रखते हुए ना केवल लोकल पुलिस बल्कि क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल एवं खुफिया विभाग के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. आतंक से संबंधित नेटवर्क पर खासतौर से पुलिस काम कर रही है. उन्होंने बताया दिल्ली को सुरक्षित बनाने के लिए स्पेशल सेल क्राइम ब्रांच खासतौर से ऐसे लोगों पर नजर रख रही है जो गड़बड़ी फैला सकते हैं.