नई दिल्ली: दीपावली के अवसर पर एसडीएमसी ने अपने क्षेत्र की जनता को तोहफा देते हुए म्युनिसिपल वैल्यूएशन कमेटी-3 की सिफारिशों के बाद बढ़ाए गए सभी करों कि दरों को पूरे तरीके से वापस ले लिया है. जिसका सीधे तौर पर फायदा एसडीएमसी की क्षेत्र में रहने वाले सभी को होगा. वहीं अब सामुदायिक भवन की बुकिंग करने वाले लोगों को बुकिंग कैंसिल करवाने पर बुकिंग एमाउंट रिफंड होने का रास्ता साफ हो गया है.
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का दिवाली से पहले का आखिरी हाउस था. जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होनी थी. लेकिन विपक्ष के द्वारा किए गए हंगामे और कांग्रेस नेता के द्वारा सदन में जबरन फॉगिंग मशीन लाने को लेकर हुए हंगामे के चलते मेयर ने सदन को स्थगित कर दिया.
ये भी पढ़ें: South MCD : वेस्ट जोन के अधिकारी धरने पर, बीजेपी पार्षद के पति द्वारा बदतमीजी का आरोप
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में दीपावली के त्योहार से पहले गुरुवार को एक दिन का महत्वपूर्ण हाउस बुलाया. जिसमें जनता से जुड़े जरूरी विषयों के ऊपर चर्चा होनी थी. हाउस की शुरुआत शोक संदेश के साथ हुई. जिसके बाद कई एजेंडा हाउस के अंदर पास किया गया. एसडीएमसी के हाउस के अंदर पास हुए प्रस्तावों के बाद जनता को दो बड़ी खुशखबरी दीपावली पर मिली है. जिसे तोहफे के रूप में भी देखा जा रहा है.
दरअसल एसडीएमसी के द्वारा साल 2019 और 2020 में म्युनिसिपल वैल्यूएशन कमेटी-3 के द्वारा सुझाए गए सुझावों के बाद बढ़ाए गए हाउस टैक्स और कमर्शियल टैक्स के साथ सभी प्रकार के करों की बढ़ी हुई दरों को निगम ने पूरी तरीके से रोलबैक कर लिया है. कोरोना में आर्थिक रूप से तंगी की मार झेल रही एसडीएमसी के क्षेत्र की जनता के लिए राहत भरा फैसला है. इससे सीधे रूप से बड़े स्तर पर न सिर्फ जनता को फायदा होगा बल्कि व्यापारियों को भी बड़े स्तर पर फायदा होगा और राहत मिलेगी. एसडीएमसी के द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव के बाद व्यावसायिक/औद्योगिक स्थानों के साथ टेलीकॉम टावर, मनोरंजन एवं विश्राम के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के क्लबों, बैंक्वेट हॉल, शैक्षणिक संस्थान, अतिथि गृह, बरात घरों के मालिकों को करों कि बढ़ी हुई दरों के रोल बैक किए जाने के बाद राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: SDMC ने दिवाली से पहले लोगों को दी राहत, प्रॉपर्टी टैक्स के साथ कमर्शियल टैक्स की दरें घटाईं
एसडीएमसी के मेयर मुकेश सूर्यान ने बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि एसडीएमसी के द्वारा जो रोल बैक का प्रस्ताव पारित किया गया है, उससे एसडीएमसी के क्षेत्र में रहने वाली जनता को फायदा होगा साथ ही व्यापारी वर्ग को भी उससे बड़ा फायदा होगा. 2020 में निगमों ने जिन करों को बढ़ाया था उन सभी करों को रोलबैक कर दिया गया है. यह एक तरह से दिल्ली की जनता के लिए दिपावली पर निगम की तरफ से बड़ा तोहफा है. मुकेश सूर्यान ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के पास सिवाय हंगामा करने के अलावा और कोई काम नहीं है. उन्हें जनता से जुड़े विषयों पर चर्चा नहीं करनी उन्हें सिर्फ हंगामा करना है.
ये भी पढ़ें: SDMC के हर वार्ड में मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं, खाली पड़े भवन स्वास्थ्य केंद्रों में होंगे तब्दील
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता अभिषेक दत्त ने फॉगिंग मशीन को हाउस के अंदर लाने को लेकर जबरदस्त हंगामा किया गया. जिसके बाद अभिषेक दत्त ने मीडिया गैलरी से फॉगिंग मशीन को हाउस में कपड़े की सहायता से लटका कर नीचे रखा और सुरक्षा के लिए खड़े मार्शलों के साथ धक्का-मुक्की की. दरअसल कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त का कहना था कि फॉगिंग मशीन चलाने वाले कर्मचारियों को निगम के द्वारा न्यायोचित वेतन नहीं दिया जा रहा है. जहां उत्तरी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में फागिंग मशीन चलाने वाले कर्मचारियों को निगम के द्वारा 20 से 21 हजार वेतन दिया जा रहा है. वहीं दक्षिण दिल्ली नगर निगम द्वारा इन कर्मचारियों को 12 से 15 हजार के बीच वेतन दिया जा रहा है जो अन्याय है. इन कर्मचारियो को जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक कांग्रेस लड़ाई लड़ती रहेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप