ETV Bharat / state

स्कूल खुलने के बाद अब बोर्ड एग्जाम बड़ा चैलेंज- मनीष सिसोदिया - सिसोदिया ने कोरोना काल में शिक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

राजधानी में 10 महीने बाद स्कूल खुले हैं. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूलों का दौरा किया. इसी क्रम में वे डीपीएस मथुरा रोड भी पहुंचे. देखिए यहां कोरोना के मद्देनजर कैसी है व्यवस्था और शिक्षा मंत्री ने क्या कहा.

Deputy CM took stock of the school
डिप्टी सीएम ने लिया स्कूल का जायजा
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 10:20 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में 10 महीने बाद आज से स्कूल खुले हैं. कोरोना के मद्देनजर स्कूलों की शैक्षिक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी स्कूलों का दौरा किया. इसी क्रम में सिसोदिया दिल्ली के नामी स्कूलों में से एक मथुरा रोड के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पहुंचे. सिसोदिया ने यहां बच्चों से भी बातचीत की और उनसे जानने की कोशिश की कि 10 महीने बाद स्कूल आने पर वे कैसा अनुभव कर रहे हैं.

स्कूल खुलने के बाद डिप्टी सीएम ने लिया जायजा
'ओवर कॉन्फिडेंट नहीं हो सकते'ईटीवी भारत से बातचीत में मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज बच्चे बहुत एक्साइटेड हैं. हमें भी खुशी है कि स्कूल फिर से खुल गए. हालांकि कोरोना काल की चुनौतियों को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि भले वैक्सीन आ गई है, लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. इसलिए डर सबमें बना रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि ओवर कॉन्फिडेंट हो जाएं. मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि हमारे लिए आगामी बोर्ड एग्जाम बड़ा चैलेंज है.'रिजल्ट बरकरार रखना चुनौती'गौरतलब है कि पिछली बार बोर्ड परीक्षा में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 98 फीसदी था. दिल्ली सरकार के लिए इसे बरकरार रखना एक बड़ी चुनौती होगी. इसे लेकर सवाल करने पर सिसोदिया ने कहा कि अभी तो हम स्कूलों को ठीक तरह से संचालित करने पर फोकस कर रहे हैं. बच्चों ने भी आज 10 महीने बाद क्लास में आने के अनुभवों को ईटीवी भारत से बातचीत में अलग-अलग तरीके से बयां किया.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ट्रैक्टर रैली पर दिल्ली पुलिस ले फैसला, बुधवार तक टली सुनवाई




'जरूरी है पेरेंट्स की परमिशन'
10वीं क्लास के छात्र वेदांत सूरी ने कहा कि ऑनलाइन क्लासेज में शिक्षकों ने बहुत मेहनत से हमें पढ़ाया, लेकिन क्लास रूम की पढ़ाई का अपना एक अलग अनुभव होता है. वहीं ईशान का कहना था कि स्कूल तो खुल गए हैं, लेकिन स्कूल आने के लिए हमें पेरेंट्स की परमिशन जरूरी है. 12वीं की छात्रा सना अली ने ऑनलाइन क्लास की तुलना में इस क्लास को ज्यादा फायदेमंद बताया. वहीं इनकी टीचर ज्योति शर्मा ने कहा कि हम भी लम्बे समय से क्लासेज मिस कर रहे थे.

नई दिल्ली: दिल्ली में 10 महीने बाद आज से स्कूल खुले हैं. कोरोना के मद्देनजर स्कूलों की शैक्षिक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी स्कूलों का दौरा किया. इसी क्रम में सिसोदिया दिल्ली के नामी स्कूलों में से एक मथुरा रोड के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पहुंचे. सिसोदिया ने यहां बच्चों से भी बातचीत की और उनसे जानने की कोशिश की कि 10 महीने बाद स्कूल आने पर वे कैसा अनुभव कर रहे हैं.

स्कूल खुलने के बाद डिप्टी सीएम ने लिया जायजा
'ओवर कॉन्फिडेंट नहीं हो सकते'ईटीवी भारत से बातचीत में मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज बच्चे बहुत एक्साइटेड हैं. हमें भी खुशी है कि स्कूल फिर से खुल गए. हालांकि कोरोना काल की चुनौतियों को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि भले वैक्सीन आ गई है, लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. इसलिए डर सबमें बना रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि ओवर कॉन्फिडेंट हो जाएं. मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि हमारे लिए आगामी बोर्ड एग्जाम बड़ा चैलेंज है.'रिजल्ट बरकरार रखना चुनौती'गौरतलब है कि पिछली बार बोर्ड परीक्षा में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 98 फीसदी था. दिल्ली सरकार के लिए इसे बरकरार रखना एक बड़ी चुनौती होगी. इसे लेकर सवाल करने पर सिसोदिया ने कहा कि अभी तो हम स्कूलों को ठीक तरह से संचालित करने पर फोकस कर रहे हैं. बच्चों ने भी आज 10 महीने बाद क्लास में आने के अनुभवों को ईटीवी भारत से बातचीत में अलग-अलग तरीके से बयां किया.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ट्रैक्टर रैली पर दिल्ली पुलिस ले फैसला, बुधवार तक टली सुनवाई




'जरूरी है पेरेंट्स की परमिशन'
10वीं क्लास के छात्र वेदांत सूरी ने कहा कि ऑनलाइन क्लासेज में शिक्षकों ने बहुत मेहनत से हमें पढ़ाया, लेकिन क्लास रूम की पढ़ाई का अपना एक अलग अनुभव होता है. वहीं ईशान का कहना था कि स्कूल तो खुल गए हैं, लेकिन स्कूल आने के लिए हमें पेरेंट्स की परमिशन जरूरी है. 12वीं की छात्रा सना अली ने ऑनलाइन क्लास की तुलना में इस क्लास को ज्यादा फायदेमंद बताया. वहीं इनकी टीचर ज्योति शर्मा ने कहा कि हम भी लम्बे समय से क्लासेज मिस कर रहे थे.

Last Updated : Jan 18, 2021, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.