नई दिल्ली: जी20 सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हर किसी ने अपना योगदान दिया था. इस दौरान स्कूली बच्चों ने भी कई तरीके से योगदान दिया था और साज सज्जा में अहम भूमिका निभाई थी. जी-20 को लेकर राजधानी दिल्ली के सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया था. इसमें दिल्ली वासियों ने भी काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए तमाम विभागों की तरफ से कई सारे प्रयास किए गए थे. इन सारे प्रयासों से दिल्ली जी20 सम्मेलन के लिए सज संवर कर तैयार हुई थी. दिल्ली को सुंदर बनाने में दिल्ली के कई अलग-अलग स्कूल और कॉलेज के बच्चों ने भी योगदान दिए था.
साफ सफाई में योगदान के लिए सम्मान: स्कूल के बच्चों ने कई सारी पेंटिंग्स बनाई थी. कई जगहों पर जहां गंदगी थी वहां पर सफाई अभियान में भी बच्चों ने अपना सहयोग किया था. जी20 सम्मेलन में साफ सफाई में योगदान देने के लिए स्कूल के बच्चों को डिप्टी कमिश्नर ने सम्मानित किया. स्कूल के बच्चों कि इस मेहनत के लिए मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली के ग्रीन पार्क कम्युनिटी सेंटर में एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दक्षिणी जोन की डिप्टी कमिश्नर एंजेल भाटी चौहान ने शिरकत की.
ये भी पढ़ें: जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर सजी दिल्ली, तस्वीरों में देखिए राजधानी की खूबसूरती
बच्चों को मिला सर्टिफिकेट: उन्होंने स्कूल के बच्चों को G20 सम्मेलन में योगदान देने के लिए सर्टिफिकेट दिए. बच्चों के अलावा कई ऐसी संस्थान और दिल्ली वासियों को चयनित कर यहां पर सम्मानित किया गया. इस मौके पर दक्षिणी दिल्ली जोन की डीसी एंजेल भाटी ने बताया कि दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए हमने स्कूल के टीचरों के मार्गदर्शन में बच्चों को अपने साथ जोड़ा. बच्चों के परिजन भी हमारे साथ जुड़े. बच्चों ने कई सारे ऐसे स्थान थे जहां पर गंदगी रहती थी, वहां पर साफ सफाई और पेंट कर ब्यूटीफिकेशन का कार्य किया है. कई जगह पर काफी गंदगी रहती थी वहां पर अब बिल्कुल साफ सफाई रहने लगी है. आज उन सभी बच्चों को हमने सम्मानित किया है. हमारा उद्देश्य यही है कि हमारे साथ और भी लोग जुड़े और दिल्ली को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सके.
ये भी पढें: Pollution In Delhi: बारिश ने धोया दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण, लोगों ने साफ हवा में ली सांस