नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत में आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कई दिनों से भाजपा नेता यह कह रहे थे कि घोटाले के नाम पर आम आदमी पार्टी झूठ बोल रही है और इसकी सीबीआई से जांच कराकर मामले को साफ करना चाहिए, लेकिन आज जब सीबीआई जांच का प्रस्ताव सदन में पास हुआ, तो भाजपा विधायकों ने उसका विरोध किया.
'जनता से बोल रहे झूठ'
सौरभ भारद्वाज का निशाना सीएम आवास के सामने धरने पर बैठे निगम नेताओं पर भी था. सौरभ ने कहा कि धरने और अनशन के नाम पर निगम के नेता दिल्ली की जनता से झूठ बोल रहे हैं. सौरभ ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि उनके लिए होटल से खाना आ रहा है. उन्होंने यहां तक कहा कि मैं आपको खाने का मेन्यू बता सकता हूं. सौरभ ने कहा कि भाजपा के निगम नेताओं को खाने की आदत है.
'इसलिए तोड़ दिया कैमरा'
बीते दिनों सीएम आवास के सामने सीसीटीसी तोड़फोड़ मामले का भी सौरभ भारद्वाज ने जिक्र किया और कहा कि चोरी पकड़ी न जाए, इसलिए इन्होंने सीसीटीवी तोड़ दी. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये भूख हड़ताल का जो नाटक कर रहे हैं, उसकी पोल न खुल जाए और ये लोग पकड़े न जाएं, इसलिए इन्होंने सीएम आवास के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया.