ETV Bharat / state

'मनोज तिवारी नाचने-गाने वालों के साथ रहते हैं, अपने वादे भूल जाते हैं' - Delhi Education system

दिल्ली सरकार के एक स्कूल में छत से पंखा गिरने की घटना को लेकर मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना. इसके जवाब में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने किया पलटवार.

सौरभ भारद्वाज ने मनोज तिवारी के बयान पर किया पलटवार
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 7:10 PM IST

Updated : Jul 10, 2019, 7:29 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के स्कूलों को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार को एक बार फिर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार और शिक्षा व्यवस्था पर कुछ सवाल उठाए.

सौरभ भारद्वाज ने मनोज तिवारी के बयान पर किया पलटवार

दरअसल दिल्ली सरकार के एक स्कूल में छत से पंखा गिरने की घटना को लेकर मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. इसके जवाब में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मनोज तिवारी पर पलटवार किया है.

'मनीष सिसोदिया झूठ बोलते हैं'
मनोज तिवारी ने कहा था कि दिल्ली में 'पांच-पच्चीस' की सरकार बन गई है. सिसोदिया झूठ बोलते हैं. जो सैंपल क्लास रूम वे मीडिया को दिखाते हैं, वैसे ही एक क्लास रूम से पंखा गिर जाता है और बच्चा जख्मी हो जाता है.

'भर गया है इनके पाप का घड़ा'
मनोज तिवारी ने यह भी कहा था कि आपकी क्लास रूम के पंखे गिर जाते हैं और आप पांच लाख का कमरा 25 लाख में बनाते हैं. सारे स्कूल खतरे में हैं. अगर मामूली भूकंप आ जाए तो 25 लाख वाले सारे कमरे गिर जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि ये इतने पापी हो गए हैं कि इनके पाप का घड़ा भर गया है.

मनोज तिवारी को सौरभ ने दिया चैलेंज
मनोज तिवारी की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने उन्हें खुली चुनौती दी कि वे अपने 10 स्कूल चुनें और उनकी तुलना दिल्ली सरकार के स्कूलों से करें.

सौरभ भारद्वाज ने कहा मनोज तिवारी जी जहां से आप आते हैं, उस बिहार के 10 स्कूल चुन लें, या जहां से पहली बार चुनाव हार गए थे, उस उत्तर प्रदेश के 10 स्कूल चुन लें या फिर जिस मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में उनकी पार्टी की 15-15 साल सरकार रही, वहां के 10 स्कूल चुन लें. हम दिल्ली सरकार के 10 स्कूल चुनते हैं और फिर आएं साथ में हम चलकर सभी स्कूलों को देखते हैं कि किसकी कैसी स्थिति है.

'मनोज तिवारी भूल जाते हैं'
सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि मनोज तिवारी ने एमसीडी चुनाव से पहले वादा किया था कि वे केंद्र सरकार से एमसीडी स्कूलों के लिए पैसे लेकर आएंगे, लेकिन शायद भूल गए. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मनोज तिवारी इतने नाचने गाने वालों के साथ रहते हैं कि वे भूल जाते हैं कि उन्होंने क्या कहा था.

आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
गौरतलब है कि मनोज तिवारी द्वारा दिल्ली सरकार पर क्लासेज निर्माण में दो हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाने के बाद से ही दोनों पार्टियों के बीच इस मुद्दे पर आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर जारी है. अब देखने वाली बात यह होगी कि मनोज तिवारी पर सौरभ भारद्वाज द्वारा ऐसी टिप्पणी के बाद अब भाजपा की क्या प्रतिक्रिया होती है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के स्कूलों को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार को एक बार फिर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार और शिक्षा व्यवस्था पर कुछ सवाल उठाए.

सौरभ भारद्वाज ने मनोज तिवारी के बयान पर किया पलटवार

दरअसल दिल्ली सरकार के एक स्कूल में छत से पंखा गिरने की घटना को लेकर मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. इसके जवाब में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मनोज तिवारी पर पलटवार किया है.

'मनीष सिसोदिया झूठ बोलते हैं'
मनोज तिवारी ने कहा था कि दिल्ली में 'पांच-पच्चीस' की सरकार बन गई है. सिसोदिया झूठ बोलते हैं. जो सैंपल क्लास रूम वे मीडिया को दिखाते हैं, वैसे ही एक क्लास रूम से पंखा गिर जाता है और बच्चा जख्मी हो जाता है.

'भर गया है इनके पाप का घड़ा'
मनोज तिवारी ने यह भी कहा था कि आपकी क्लास रूम के पंखे गिर जाते हैं और आप पांच लाख का कमरा 25 लाख में बनाते हैं. सारे स्कूल खतरे में हैं. अगर मामूली भूकंप आ जाए तो 25 लाख वाले सारे कमरे गिर जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि ये इतने पापी हो गए हैं कि इनके पाप का घड़ा भर गया है.

मनोज तिवारी को सौरभ ने दिया चैलेंज
मनोज तिवारी की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने उन्हें खुली चुनौती दी कि वे अपने 10 स्कूल चुनें और उनकी तुलना दिल्ली सरकार के स्कूलों से करें.

सौरभ भारद्वाज ने कहा मनोज तिवारी जी जहां से आप आते हैं, उस बिहार के 10 स्कूल चुन लें, या जहां से पहली बार चुनाव हार गए थे, उस उत्तर प्रदेश के 10 स्कूल चुन लें या फिर जिस मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में उनकी पार्टी की 15-15 साल सरकार रही, वहां के 10 स्कूल चुन लें. हम दिल्ली सरकार के 10 स्कूल चुनते हैं और फिर आएं साथ में हम चलकर सभी स्कूलों को देखते हैं कि किसकी कैसी स्थिति है.

'मनोज तिवारी भूल जाते हैं'
सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि मनोज तिवारी ने एमसीडी चुनाव से पहले वादा किया था कि वे केंद्र सरकार से एमसीडी स्कूलों के लिए पैसे लेकर आएंगे, लेकिन शायद भूल गए. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मनोज तिवारी इतने नाचने गाने वालों के साथ रहते हैं कि वे भूल जाते हैं कि उन्होंने क्या कहा था.

आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
गौरतलब है कि मनोज तिवारी द्वारा दिल्ली सरकार पर क्लासेज निर्माण में दो हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाने के बाद से ही दोनों पार्टियों के बीच इस मुद्दे पर आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर जारी है. अब देखने वाली बात यह होगी कि मनोज तिवारी पर सौरभ भारद्वाज द्वारा ऐसी टिप्पणी के बाद अब भाजपा की क्या प्रतिक्रिया होती है.

Intro:दिल्ली के स्कूलों को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. आज फिर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार और शिक्षा व्यवस्था पर कुछ सवाल उठाए, जवाब में सामने आए आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज.


Body:नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के एक स्कूल में छत से पंखा गिरने की घटना के बहाने मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा था. मनोज तिवारी ने कहा था कि दिल्ली में 'पांच-पच्चीस' की सरकार बन गई है. सिसोदिया झूठ बोलते हैं. जो सैंपल क्लास रूम वे मीडिया को दिखाते हैं, वैसे ही एक क्लासरूम से पंखा गिर जाता है और बच्चा जख्मी हो जाता है.

मनोज तिवारी ने यह भी कहा था कि आपकी क्लास रूम के पंखे गिर जाते हैं और आप पांच लाख का कमरा 25 लाख में बनाते हैं. सारे स्कूल खतरे में हैं. अगर मामूली भूकंप आ जाए तो 25 लाख वाले सारे कमरे गिर जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि ये इतने पापी हो गए हैं कि इनके पाप का घड़ा भर गया है.

मनोज तिवारी की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने उन्हें खुली चुनौती दी कि वे अपने 10 स्कूल चुनें और उनकी तुलना दिल्ली सरकार के स्कूलों से करें. सौरभ भारद्वाज ने कहा मनोज तिवारी जी जहां से आते हैं, उस बिहार के 10 स्कूल चुन लें, या जहां से पहली बार चुनाव हार गए थे, उस उत्तर प्रदेश के 10 स्कूल चुन लें या फिर जिस मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में उनकी पार्टी की 15-15 साल सरकार रही, वहां के 10 स्कूल चुन लें. हम दिल्ली सरकार के 10 स्कूल चुनते हैं और फिर आएं साथ में हम चलकर सभी स्कूलों को देखते हैं कि किसकी कैसी स्थिति है.

सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि मनोज तिवारी ने एमसीडी चुनाव से पहले वादा किया था कि वे केंद्र सरकार से एमसीडी स्कूलों के लिए पैसे लेकर आएंगे, लेकिन शायद भूल गए. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मनोज तिवारी इतने नाचने गाने वालों के साथ रहते हैं कि वे भूल जाते हैं कि उन्होंने क्या कहा था.


Conclusion:गौरतलब है कि मनोज तिवारी द्वारा दिल्ली सरकार पर क्लासेज निर्माण में दो हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाने के बाद से ही दोनों पार्टियों के बीच इस मुद्दे पर आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर जारी है. अब देखने वाली बात यह होगी कि मनोज तिवारी पर सौरभ भारद्वाज द्वारा ऐसी टिप्पणी के बाद अब भाजपा की क्या प्रतिक्रिया होती है.
Last Updated : Jul 10, 2019, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.