नई दिल्ली: अनाधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ 'धोखा दिवस' मनाया. इस मौके पर 'आप' प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने पूर्व की शीला दीक्षित सरकार और केंद्र सरकार पर हमला बोला है.
-
"@ArvindKejriwal सरकार , AAP के विधायकों-पार्षदों ने दिन रात एक कर कच्ची कालोनियों में काम किया ।
— AAP (@AamAadmiParty) September 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सीवर डाले गए, पानी पहुँचाया, सड़के बनाई और बिजली पहुँचाई।
जो काम सालों से शीला दीक्षित सरकार ने नही किया था वो काम केजरीवाल सरकार ने करके दिखा दिया"- @Saurabh_MLAgk#धोखा_दिवस pic.twitter.com/y0PTMm6RDw
">"@ArvindKejriwal सरकार , AAP के विधायकों-पार्षदों ने दिन रात एक कर कच्ची कालोनियों में काम किया ।
— AAP (@AamAadmiParty) September 21, 2019
सीवर डाले गए, पानी पहुँचाया, सड़के बनाई और बिजली पहुँचाई।
जो काम सालों से शीला दीक्षित सरकार ने नही किया था वो काम केजरीवाल सरकार ने करके दिखा दिया"- @Saurabh_MLAgk#धोखा_दिवस pic.twitter.com/y0PTMm6RDw"@ArvindKejriwal सरकार , AAP के विधायकों-पार्षदों ने दिन रात एक कर कच्ची कालोनियों में काम किया ।
— AAP (@AamAadmiParty) September 21, 2019
सीवर डाले गए, पानी पहुँचाया, सड़के बनाई और बिजली पहुँचाई।
जो काम सालों से शीला दीक्षित सरकार ने नही किया था वो काम केजरीवाल सरकार ने करके दिखा दिया"- @Saurabh_MLAgk#धोखा_दिवस pic.twitter.com/y0PTMm6RDw
सौरभ भारद्वाज ने अनाधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर कहा कि केजरीवाल सरकार, आम आदमी पार्टी के विधायकों-पार्षदों ने दिन रात एक कर कच्ची कालोनियों में काम किया. सीवर डाले गए, पानी पहुंचाया, सड़के बनाई और बिजली पहुंचाई. जो काम सालों से शीला दीक्षित सरकार ने नहीं किया था, वो काम केजरीवाल सरकार ने करके दिखा दिया.
मनोज तिवारी ने दिया था ये बयान
बता दें कि दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी अनाधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर बीते दिनों बयान दिया था कि बीजेपी सरकार आने वाले 6 महीनों में अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने का काम करेगी.