ETV Bharat / state

आज सत्येंद्र जैन को कोर्ट में किया जाएगा पेश, रिमांड मांग सकती है ED - आज सत्येंद्र जैन की कोर्ट में होगी पेशी

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को आज दोपहर बाद अदालत में पेश किया जाएगा. प्रवर्तन निदेशालय की टीम उन्हें अदालत के समक्ष पेश कर रिमांड पर ले सकती है.

satyender jain will be produced in court
satyender jain will be produced in court
author img

By

Published : May 31, 2022, 7:21 AM IST

नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को आज दोपहर बाद अदालत में पेश किया जाएगा. प्रवर्तन निदेशालय की टीम उन्हें अदालत के समक्ष पेश कर रिमांड पर ले सकती है. सूत्रों का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय तीन से चार दिन की रिमांड मांग सकती है. इस मामले में उनके अलावा कुछ अन्य लोगों पर भी ईडी की गाज गिर सकती है.

प्रवर्तन निदेशालय सूत्रों के अनुसार वर्ष 24 अगस्त 2017 को सीबीआई द्वारा सत्येंद्र जैन एवं अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 109,13 (2) और 13 (1)e प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसे लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने भी अपनी छानबीन शुरू की थी. इस जांच में पता चला कि 2015-16 के दौरान सत्येंद्र कुमार जैन की कंपनी में 4.81 करोड़ रुपये की अनियमितता थी. इस रकम का इस्तेमाल जमीन खरीदने और लोन चुकाने के लिए किया गया था. यह जमीन दिल्ली के आसपास खरीदी गई थी. इसे लेकर 4.81 करोड़ रुपये की जमीन को प्रवर्तन निदेशालय ने बीते अप्रैल माह में अटैच किया था.

इस मामले की छानबीन कई वर्षों से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही थी. इस मामले में कई बार स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से पूछताछ भी की गई थी. छानबीन कर रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सोमवार शाम स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तारी के समय अस्पताल में उनका मेडिकल करवाया गया है. उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा जहां से उन्हें रिमांड पर लिया जा सकता है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन के परिवार के सदस्यों का भी नाम है जिसे लेकर प्रवर्तन निदेशालय उनसे पूछताछ करेगी.

टाइम लाइन-

  • 24 अगस्त 2017 - सीबीआई ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.
  • 30 मई 2022 - शाम 6.30 बजे - प्रवर्तन निदेशालय ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया.
  • 30 मई 2022 - रात 9 बजे - आप पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी पर सवाल उठाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को आज दोपहर बाद अदालत में पेश किया जाएगा. प्रवर्तन निदेशालय की टीम उन्हें अदालत के समक्ष पेश कर रिमांड पर ले सकती है. सूत्रों का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय तीन से चार दिन की रिमांड मांग सकती है. इस मामले में उनके अलावा कुछ अन्य लोगों पर भी ईडी की गाज गिर सकती है.

प्रवर्तन निदेशालय सूत्रों के अनुसार वर्ष 24 अगस्त 2017 को सीबीआई द्वारा सत्येंद्र जैन एवं अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 109,13 (2) और 13 (1)e प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसे लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने भी अपनी छानबीन शुरू की थी. इस जांच में पता चला कि 2015-16 के दौरान सत्येंद्र कुमार जैन की कंपनी में 4.81 करोड़ रुपये की अनियमितता थी. इस रकम का इस्तेमाल जमीन खरीदने और लोन चुकाने के लिए किया गया था. यह जमीन दिल्ली के आसपास खरीदी गई थी. इसे लेकर 4.81 करोड़ रुपये की जमीन को प्रवर्तन निदेशालय ने बीते अप्रैल माह में अटैच किया था.

इस मामले की छानबीन कई वर्षों से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही थी. इस मामले में कई बार स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से पूछताछ भी की गई थी. छानबीन कर रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सोमवार शाम स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तारी के समय अस्पताल में उनका मेडिकल करवाया गया है. उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा जहां से उन्हें रिमांड पर लिया जा सकता है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन के परिवार के सदस्यों का भी नाम है जिसे लेकर प्रवर्तन निदेशालय उनसे पूछताछ करेगी.

टाइम लाइन-

  • 24 अगस्त 2017 - सीबीआई ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.
  • 30 मई 2022 - शाम 6.30 बजे - प्रवर्तन निदेशालय ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया.
  • 30 मई 2022 - रात 9 बजे - आप पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी पर सवाल उठाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.