ETV Bharat / state

'सत्ता में आते ही फ्री बिजली खत्म करेगी BJP', संजय सिंह ने जावडेकर से पूछे 3 सवाल

संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल सरकार, दिल्ली की जनता को 200 मिनट मुफ्त बिजली दे रही है और बीजेपी वाले इससे परेशान हैं. संजय सिंह ने कहा कि लोग नाराज हैं, ये जानकार कि बीजेपी ने फ्री बिजली को खत्म करने का ऐलान किया गया है.

संजय सिंह का चिट्ठी वार
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 5:40 PM IST

नई दिल्ली: एक अखबार को दिए इंटरव्यू के हवाले से विजय गोयल पर आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि वो अगर सत्ता में आते हैं, तो बिजली सब्सिडी खत्म कर देंगे. इसी मुद्दे पर अब आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश चुनाव प्रभारी संजय सिंह ने बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखी है.

सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखी चिट्ठी

संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल सरकार, दिल्ली की जनता को 200 मिनट मुफ्त बिजली दे रही है और बीजेपी वाले इससे परेशान हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ केजरीवाल सरकार दिल्ली के आम आदमी को फ्री बिजली से लाभान्वित कर रही है, इससे लोगों की बचत हो रही है, लोगों के बिल जीरो आ रहे हैं, उनके अंदर खुशी की लहर है, वहीं बीजेपी ने ऐलान किया है कि वो फ्री बिजली को खत्म कर देंगे.

प्रकाश जावड़ेकर को लिखी चिट्ठी
संजय सिंह ने कहा कि हम उनसे पूछना चाहते हैं कि वो गरीबों को दी जा रही सुविधाओं को क्यों खत्म करना चाहते हैं और इसे लेकर दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिख रहा हूं. अपनी चिट्ठी में संजय सिंह ने विजय गोयल के इंटरव्यू में दिए जवाब का जिक्र किया और लिखा है कि 'बीजेपी के इस फैसले से दिल्ली के आम आदमी को घोर निराशा हुई है और लोगों में चर्चा है कि बीजेपी के नेता और बिजली कंपनियों के बीच कोई गोपनीय समझौता हुआ है. बीजेपी के नेताओं ने बिजली कम्पनियों को चुनावी मदद के बदले बिजली के दाम बढ़ाने का भरोसा दिलाया है. इसीलिए मैं आपसे कुछ सवाल पूछना चाहता हूं.'

इस पत्र के जरिए संजय सिंह ने प्रकाश जावड़ेकर से तीन सवाल किए हैं.

  1. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी 200 यूनिट तक फ्री बिजली दिए जाने के फैसले को खत्म क्यों करना चाहती है? 400 यूनिट तक आधे दाम की छूट को खत्म करके दिल्ली की जनता को मिलने वाली राहत क्यों खत्म करना चाहती है?
  2. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और बिजली कम्पनियों के बीच क्या गोपनीय समझौता हुआ है? सार्वजनिक करने की कृपा करें.
  3. क्या दूसरे बीजेपी शासित राज्यों की तरह दिल्ली में भी बिजली के दाम बढ़ाकर भाजपा आम आदमी की राहत को खत्म कर देगी? यदि नहीं तो भाजपा शासित राज्यों में कब तक 200 यूनिट तक बिजली फ्री हो जाएगी?

बता दें कि विजय गोयल के अखबार को दिए गए इंटरव्यू के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से उन पर खूब हमले हुए. यहां तक कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के अपने सम्बोधन में उसे लेकर विजय गोयल और बीजेपी को निशाने पर लिया था. उसके बाद बीजेपी भी डैमेज कंट्रोल की मोड में आई और मनोज तिवारी ने आनन फानन में कहा कि हम सत्ता में आए तो वर्तमान समय की तुलना में जनता को पांच गुना राहत देंगे. अब देखने वाली बात होगी कि संजय सिंह के इस पत्र के बाद प्रकाश जावड़ेकर की तरफ से क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है.

नई दिल्ली: एक अखबार को दिए इंटरव्यू के हवाले से विजय गोयल पर आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि वो अगर सत्ता में आते हैं, तो बिजली सब्सिडी खत्म कर देंगे. इसी मुद्दे पर अब आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश चुनाव प्रभारी संजय सिंह ने बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखी है.

सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखी चिट्ठी

संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल सरकार, दिल्ली की जनता को 200 मिनट मुफ्त बिजली दे रही है और बीजेपी वाले इससे परेशान हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ केजरीवाल सरकार दिल्ली के आम आदमी को फ्री बिजली से लाभान्वित कर रही है, इससे लोगों की बचत हो रही है, लोगों के बिल जीरो आ रहे हैं, उनके अंदर खुशी की लहर है, वहीं बीजेपी ने ऐलान किया है कि वो फ्री बिजली को खत्म कर देंगे.

प्रकाश जावड़ेकर को लिखी चिट्ठी
संजय सिंह ने कहा कि हम उनसे पूछना चाहते हैं कि वो गरीबों को दी जा रही सुविधाओं को क्यों खत्म करना चाहते हैं और इसे लेकर दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिख रहा हूं. अपनी चिट्ठी में संजय सिंह ने विजय गोयल के इंटरव्यू में दिए जवाब का जिक्र किया और लिखा है कि 'बीजेपी के इस फैसले से दिल्ली के आम आदमी को घोर निराशा हुई है और लोगों में चर्चा है कि बीजेपी के नेता और बिजली कंपनियों के बीच कोई गोपनीय समझौता हुआ है. बीजेपी के नेताओं ने बिजली कम्पनियों को चुनावी मदद के बदले बिजली के दाम बढ़ाने का भरोसा दिलाया है. इसीलिए मैं आपसे कुछ सवाल पूछना चाहता हूं.'

इस पत्र के जरिए संजय सिंह ने प्रकाश जावड़ेकर से तीन सवाल किए हैं.

  1. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी 200 यूनिट तक फ्री बिजली दिए जाने के फैसले को खत्म क्यों करना चाहती है? 400 यूनिट तक आधे दाम की छूट को खत्म करके दिल्ली की जनता को मिलने वाली राहत क्यों खत्म करना चाहती है?
  2. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और बिजली कम्पनियों के बीच क्या गोपनीय समझौता हुआ है? सार्वजनिक करने की कृपा करें.
  3. क्या दूसरे बीजेपी शासित राज्यों की तरह दिल्ली में भी बिजली के दाम बढ़ाकर भाजपा आम आदमी की राहत को खत्म कर देगी? यदि नहीं तो भाजपा शासित राज्यों में कब तक 200 यूनिट तक बिजली फ्री हो जाएगी?

बता दें कि विजय गोयल के अखबार को दिए गए इंटरव्यू के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से उन पर खूब हमले हुए. यहां तक कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के अपने सम्बोधन में उसे लेकर विजय गोयल और बीजेपी को निशाने पर लिया था. उसके बाद बीजेपी भी डैमेज कंट्रोल की मोड में आई और मनोज तिवारी ने आनन फानन में कहा कि हम सत्ता में आए तो वर्तमान समय की तुलना में जनता को पांच गुना राहत देंगे. अब देखने वाली बात होगी कि संजय सिंह के इस पत्र के बाद प्रकाश जावड़ेकर की तरफ से क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है.

Intro:एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू के हवाले से विजय गोयल पर आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि वो अगर सत्ता में आते हैं, तो बिजली सब्सिडी समाप्त कर देंगे. इसी मुद्दे पर अब आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश चुनाव प्रभारी संजय सिंह ने भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखी है.


Body:नई दिल्ली: पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संजय सिंह ने कहा केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता को राहत देते हुए 200 मिनट मुफ्त बिजली दे रही है और भाजपा वाले इससे परेशान हैं. संजय सिंह ने कहा कि एक तरफ केजरीवाल सरकार दिल्ली के आम आदमी को फ्री बिजली से लाभान्वित कर रही है, इससे लोगों की बचत हो रही है, लोगों के बिल जीरो आ रहे हैं, उनके अंदर खुशी की लहर है, वहीं भाजपा ने ऐलान किया है कि वे फ्री बिजली को खत्म कर देंगे.

संजय सिंह ने कहा कि हम उनसे पूछना चाहते हैं कि वे गरीबों को दी जा रही सुविधाओं को क्यों खत्म करना चाहते हैं और इसे लेकर दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिख रहा हूं.

अपने पत्र में संजय सिंह ने विजय गोयल द्वारा इंटरव्यू में दिए गए जवाब का जिक्र करते हुए लिखा है कि 'भाजपा के इस फैसले से दिल्ली के आम आदमी को घोर निराशा हुई है और लोगों में चर्चा है कि भाजपा के नेताओं और बिजली कंपनियों के बीच कोई गोपनीय समझौता हुआ है. भाजपा के नेताओं ने बिजली कम्पनियों को चुनावी मदद के बदले बिजली के दाम बढ़ाने का भरोसा दिलाया है. इसीलिए मैं आपसे कुछ सवाल पूछना चाहता हूं.'

इस पत्र के जरिए संजय सिंह ने प्रकाश जावड़ेकर से तीन सवाल किए हैं-
1. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी 200 यूनिट तक फ्री बिजली दिए जाने के फैसले को खत्म क्यों करना चाहती है? 400 यूनिट तक आधे दाम की छूट को खत्म करके दिल्ली की जनता को मिलने वाली राहत क्यों खत्म करना चाहती है?

2. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और बिजली कम्पनियों के बीच क्या गोपनीय समझौता हुआ है? सार्वजनिक करने की कृपा करें.

3. क्या दूसरे भाजपा शासित राज्यों की तरह दिल्ली में भी बिजली के दाम बढ़ाकर भाजपा आम आदमी की राहत को खत्म कर देगी? यदि नहीं तो भाजपा शासित राज्यों में कब तक 200 यूनिट तक बिजली फ्री हो जाएगी?


Conclusion:गौरतलब है कि विजय गोयल द्वारा अखबार को दिए गए इंटरव्यू के उस जवाब के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से उनपर खूब हमले हुए. यहां तक कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के अपने सम्बोधन में उसे लेकर विजय गोयल और भाजपा को निशाने पर लिया था. उसके बाद भाजपा भी।डैमेज कंट्रोल की मोड में आई और मनोज तिवारी ने आनन फानन में कहा कि हम सत्ता में आए तो वर्तमान समय की तुलना में जनता को पांच गुना राहत देंगे. अब देखने वाली बात होगी कि संजय सिंह के इस पत्र के बाद प्रकाश जावड़ेकर की तरफ से क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.