नई दिल्ली: दिल की तन्हाइयों को आवाज बना लेते हैं, दर्द जब हद से गुजरता है तो गा लेते हैं. इस वक्त आम आदमी पार्टी पर ये गाना बिल्कुल सटीक बैठता है. लोकसभा चुनावों में मिली बुरी हार के बाद पार्टी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए एक सम्मेलन किया. इसमें 'आप' सांसद संजय सिंह शे'र, गीत और गजल गुनगुनाते दिखे.
'नई चुनौती के लिए रहें तैयार'
संजय सिंह का साथ देने के लिए 'आप' नेता दिलीप पांडे मंच पर आ गए. पांडे उत्तर पूर्वी दिल्ली से आम आदमी के प्रत्याशी थे. उन्होंने अपने गीत से कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की साथ ही नई चुनौती के लिए तैयार रहने को कहा.
मंच पर संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हौसला मत हारना, निराश होने की जरूरत नहीं है. 'आप' की फौज ने पिछले 5 सालों में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. हर बार सफलता हासिल हुई है.
'पार्टी ने बेहतर काम किया'
2012 में जब पार्टी का गठन हुआ तो मजाक उड़ाया गया. उसके बावजूद आम आदमी पार्टी ने 2015 के चुनाव में 67 सीटें जीतीं. 4 साल में केजरीवाल के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है उसके बारे में सब जानते हैं. तमाम कार्यों में केंद्र सरकार ने रोड़ा डाला फिर भी शिक्षा, बिजली, पानी में सबसे बेहतर काम करके दिखाया है.