नई दिल्ली: राजधानी में प्रदूषण बड़ा सियासी मुद्दा बना हुआ है. दिल्ली प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल गुरुवार को पराली लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पहुंचे तो दूसरी तरफ AAP सांसद संजय कुमार ने भी इस पर पलटवार किया है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से बातचीत की.
'केंद्र ने किया शपथ पत्र'
संजय सिंह ने विजय गोयल पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी अपना मुख्यमंत्री फेस घोषित करें. उन्होंने कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी को चाहिए कि ऐसी मानसिक हालत पर दया करे और विजय गोयल को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दे. वो कभी अनशन कर रहे हैं, कभी ऑड ईवन का विरोध कर रहे हैं, कभी पराली का गुच्छा लेकर टहल रहे हैं.
संजय सिंह ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा है कि दिल्ली के अंदर प्रदूषण केजरीवाल सरकार के प्रयासों की वजह से कम हुआ, वहीं इसमें यह भी कहा गया है कि हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों में पराली जलने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.
इस शपथ पत्र का हवाला देते हुए संजय सिंह ने कहा कि अब बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को चाहिए कि वो अपने उन नेताओं पर कार्रवाई करे जो ऑड ईवन का विरोध कर रहे थे, जो पराली को प्रदूषण का जिम्मेदार मानने को तैयार नहीं थे.
संजय सिंह ने यहां तक कहा कि इस शपथ पत्र के बाद अब बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को चाहिए कि वो विजय गोयल को पार्टी से बाहर करे. उन्होंने विजय गोयल पर पुलिस कार्रवाई की मांग भी कर दी.
संजय सिंह ने ये भी आरोप लगाया कि पराली जलाने वाले किसानों को मशीनें देने की बात हुई थी, जिसका 10 प्रतिशत भी अब तक नहीं नहीं दिया जा सका है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा सरकार ने इन मशीनों की खरीद हेतु किसानों के लिए जो विज्ञापन दिया है, वो ऐसे अखबार में है और इस तरह से लिखा गया है, जो किसानों तक पहुंच ही नहीं सकता.