नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की छवि को धूमिल करने में जुटी है. उन्होंने दावा किया है कि अगर ईडी और सीबीआई उन्हें सौंप दिया जाए तो वह दो घंटे के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उद्योगपति गौतम अडानी को गिरफ्तार करवा लेंगे. बता दें, संजय सिंह समेत 36 नेताओं को रविवार को सीबीआई मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करने के बाद हिरासत में लिया गया था. इन्हें सोमवार को रिहा कर दिया गया था.
सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की तानाशाही जल्द खत्म होगी. उन्होंने देश के सबसे पॉपुलर शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार किया है. वह सीएम अरविंद केजरीवाल की छवि को खराब करना चाहते हैं, जो ऐसा होनेवाला नहीं है. सिसोदिया को गिरफ्तार करने के लिए जांच एजेंसियों पर दबाव बनाया गया था. उन्होंने कहा कि वह भी पीएम मोदी, अमित शाह और गौतम अडानी को जेल में डलवा सकते हैं, अगर उन्हें दो घंटे के लिए सीबीआई सौंप दी जाए. आप जांच एंजेसियों का दुरुपयोग करना अच्छी तरह जानते हैं.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार अगर उसके सभी मंत्रियों को भी गिरफ्तार कर लेती है तो सरकार के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सिसोदिया की गिरफ्तारी और मोदी-अडानी की दोस्ती को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे देश में सांगठनिक तौर पर प्रदर्शन करेंगे. इसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, बीजेपी कार्यालय के बाहर हर जगह प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Sisodia Sent to CBI Custody: वकीलों के बीच हुई चर्चा- कहां मनेगी 'ठाकुर' की होली
आप विधायक आतिशी ने कहा कि बीजेपी समर्थित पुलिस आज हमारे में घुस आई है. यह किस तरह की तानाशाही है? जब तक मनीष सिसोदिया जेल में रहेंगे, हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. न सिर्फ हम बल्कि पूरा देश इस तानाशाही के खिलाफ लड़ेगा. बीजेपी 26 फरवरी की तारीख को याद कर लें, क्योंकि इस तारीख से बीजेपी का अंत शुरू हो गया है. वहीं, सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सभी आप नेताओं को फर्जी केस में जेल में डाल रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार आप के सभी नेताओं को झूठे आरोप में जेल में डाल रही है, हम अपने दम पर पीएम मोदी को अपनी गिरफ्तारी देते हैं. हम आपसे AAP को खत्म करने का अनुरोध करते हैं. आज सबको पता चल जाना चाहिए कि केंद्र दिल्ली में तानाशाही करता है.
(ANI)
ये भी पढ़ेंः Delhi Govt. Crisis: सिसोदिया गए जेल, कैलाश गहलोत पेश कर सकते हैं दिल्ली सरकार का बजट