नई दिल्ली: रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित किया था. जिसमें अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को रजिस्ट्री के कागजात मिलने थे. लेकिन एक भी व्यक्ति को कागजात नहीं मिले. जिसको लेकर 'आप' नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है.
सांसद संजय सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि रविवार को प्रधानमंत्री की रैली में अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को रजिस्ट्री के कागजात मिलने थे, लेकिन एक भी व्यक्ति को कागजात नहीं मिले. जो बहुत शर्म की बात है. बीजेपी ने भी कांग्रेस की तरह अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को धोखा दिया है.
'दिल्ली सरकार ने किया विकास कार्य'
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बातचीत के दौरान कहा कि पीएम मोदी ने अपनी रैली के अंदर दिल्ली सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के ऊपर कुछ भी नहीं बोला. यानी प्रधानमंत्री को भी पता है कि दिल्ली सरकार सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बाकी क्षेत्रों में अच्छा काम कर रही है. हां पानी के लिए प्रधानमंत्री ने जरूर बोला है, लेकिन मैं आपको बता दूं दिल्ली सरकार 97 फीसदी लोगों के घर साफ पीने का पानी पहुंचा रही है. जब हम लोग सत्ता में आये थे उस समय 58 फीसदी लोगों के घर पीने का पानी आता था. अब 93 फीसदी लोगों के घर पीने का पानी आता है.