नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के सांसद फर्जी वीडियो डाल रहे हैं और ऐसा करते हुए उन्हें शर्म भी नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि ये सब कुछ दिल्ली के लोगों को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है.
सांसद गौतम गंभीर को 'जलेबी भाई' कहते हुए संजय सिंह ने कहा-
एक हमारे जलेबी भाई हैं. उन्होंने फर्जी वीडियो डाला और उन्हें शर्म भी नहीं आई. उधर प्रवेश वर्मा ने भी एक फर्जी वीडियो डाल दिया. जो स्कूल बंद हो चुका है, उसके वीडियो डालकर ये दिल्ली के स्कूलों को बदनाम कर रहे हैं. इनके गुजराती शहंशाह ने कह दिया है कि जाओ कहीं से वीडियो बनाकर लाओ.
संजय सिंह ने कहा-
तुम दिल्ली के स्कूलों को फिसड्डी कह रहे हो. उन बच्चों को फेल कह रहे हो, जो पूरी दुनिया में नाम कर रहे हैं. ये बीजेपी की दुर्भावना की पराकाष्ठा है. जलेबी भाई ने जो किया है, जिस तरह फर्जी वीडियो डालकर दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बदनाम करने का काम किया है, ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल में डालना चाहिए.
इसी मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने उन स्कूलों की असलियत बताते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उन्होंने इसे दिल्ली और दिल्ली के स्कूलों के प्रति बीजेपी और अमित शाह की नफरत से जोड़ा था. अब संजय सिंह ने कुछ बीजेपी सांसदों की गिरफ्तारी की मांग तक कर दी है.