नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी के विधायक से लेकर सांसद देश के प्रधानमंत्री को लगातार टारगेट कर रहे हैं. बीते दिनों ही आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने दो पोस्टर जारी किए. एक पोस्टर में लिखा था मोदी हटाओ, देश बचाओ. दूसरे पोस्टर में लिखा था क्या देश का पीएम पढ़ा लिखा होना चाहिए या नहीं.
दिल्ली विधानसभा में भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी की शिक्षा पर चुटकी ले चुके हैं. बहरहाल, शुक्रवार को आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अनपढ़ पीएम होने का खामियाजा देश भुगत रहा है. जीएसटी, कृषि क़ानून जैसे फ़ैसले लेकर अर्थव्यवस्था को चौपट और अपने बेतुके फैसले से पीएम ने किसान, व्यापारी को बर्बाद कर दिया. जिस मुकदमे में केजरीवाल पार्टी नहीं हैं, उन पर जुर्माना हो रहा है.
आप ने एक फोटो जारी कर लिखा कि नाले की गैस से चाय बनाएंगे, लेकिन डिग्री नहीं दिखाएंगे. बारिश में रडार से बच जाएंगे, लेकिन डिग्री नहीं दिखाएंगें. हम खूब लूट मचाएंगे, लेकिन डिग्री नहीं दिखाएंगे. परीक्षा पर चर्चा करवाएंगे, लेकिन डिग्री नहीं दिखाएंगे.
देश को हक है पीएम की डिग्री जानने का: संजय सिंह ने कहा कि क्या 140 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री की डिग्री जानने का हक़ नहीं है? आज ये साबित हो गया कि भारत के प्रधानमंत्री एक अनपढ़ प्रधानमंत्री हैं, जिस पीएम को 140 करोड़ लोगों ने चुनकर भेजा, उसकी डिग्री क्या है पता नहीं चलना चाहिए? डिग्री पूछने पर जुर्माना कर देते हैं. हास्यास्पद बयान देते हैं, न विज्ञान का पता है, न इतिहास-भूगोल पता है.
इसे भी पढ़ें: Kejriwal Government: 5 नए स्कूल के साथ अम्बेडकर यूनिवर्सिटी का शैक्षिक विस्तार करेगी केजरीवाल सरकार: आतिशी
दूसरो को बेल सिसोदिया को जेल: पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के मामले को उठाते हुए संजय सिंह ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि मनीष को जमानत नहीं दी गई. इसी मामले में 8 लोगों को जमानत मिली है. दो लोगों को बिना गिरफ़्तार किए ही जमानत मिली. इस निर्णय से असहमत हैं, हम हाई कोर्ट जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: Delhi Budget 2023: स्पीकर ने LG पर साधा निशाना, बोले- दिल्ली सरकार के कामकाज में बाधाएं पैदा की जा रही