ETV Bharat / state

'15 नहीं 60 रुपये किलो प्याज बेच रहा है केंद्र, जमाखोरों के साथ है BJP' - दिल्ली सरकार

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार 15 रुपये नहीं 60 रुपये किलो प्याज बेच रहा है, बीजेपी जमाखोरों के साथ मिली हुई है.

sanjay singh attack on modi govt for hike onion rate
संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 1:19 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है. संजय सिंह ने कहा कि 15 रुपये नहीं 60 रुपये किलो केंद्र प्याज बेच रहा है. जमाखोरों के साथ बीजेपी मिली हुई है.

aam aadmi party tweet
आम आदमी पार्टी का ट्वीट

संजय सिंह ने कहा कि 15 नहीं 60 रुपये किलो प्याज बेच रहा है केंद्र, जमाखोरों के साथ मिली हुई है BJP. केंद्र ने हमको प्याज 15 रुपये नहीं बल्कि 60 रुपये किलो के दाम से खरीदने को कहा है. यदि दिल्ली सरकार केंद्र से प्याज 60 रुपये किलो खरीदेगी तो जनता को 23 रुपये में कैसे बेचेगी? प्याज की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के साथ भाजपा का गठजोड़ है.

sanjay singh attack on modi govt for hike onion rate
संजय सिंह का ट्वीट

केंद्रीय मंत्री पर संजय सिंह ने साधा निशाना
वहीं संजय सिंह ने एक ट्वीट कर कहा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पूरा देश प्याज की महंगाई से रो रहा है लेकिन 32 हजार टन प्याज सरकारी गोदामों में सड़ गए रामविलास पासवान जी, इतनी प्याज सड़ गई और आपको पता नहीं चला? सच बताओ पासवान जी प्याज वाकई सड़ी है कि आपने कागज में सड़ा दिया?

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है. संजय सिंह ने कहा कि 15 रुपये नहीं 60 रुपये किलो केंद्र प्याज बेच रहा है. जमाखोरों के साथ बीजेपी मिली हुई है.

aam aadmi party tweet
आम आदमी पार्टी का ट्वीट

संजय सिंह ने कहा कि 15 नहीं 60 रुपये किलो प्याज बेच रहा है केंद्र, जमाखोरों के साथ मिली हुई है BJP. केंद्र ने हमको प्याज 15 रुपये नहीं बल्कि 60 रुपये किलो के दाम से खरीदने को कहा है. यदि दिल्ली सरकार केंद्र से प्याज 60 रुपये किलो खरीदेगी तो जनता को 23 रुपये में कैसे बेचेगी? प्याज की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के साथ भाजपा का गठजोड़ है.

sanjay singh attack on modi govt for hike onion rate
संजय सिंह का ट्वीट

केंद्रीय मंत्री पर संजय सिंह ने साधा निशाना
वहीं संजय सिंह ने एक ट्वीट कर कहा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पूरा देश प्याज की महंगाई से रो रहा है लेकिन 32 हजार टन प्याज सरकारी गोदामों में सड़ गए रामविलास पासवान जी, इतनी प्याज सड़ गई और आपको पता नहीं चला? सच बताओ पासवान जी प्याज वाकई सड़ी है कि आपने कागज में सड़ा दिया?

Intro:Body:

'15 नहीं 60 रुपये किलो प्याज बेच रहा है केंद्र, जमाखोरों के साथ है BJP'



नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है. संजय सिंह ने कहा कि 15 रुपये नहीं 60 रुपये किलो केंद्र प्याज बेच रहा है. जमाखोरों के साथ बीजेपी मिली हुई है.



संजय सिंह ने कहा कि 15 नहीं 60 रुपये किलो प्याज बेच रहा है केंद्र, जमाखोरों के साथ मिली हुई है BJP. केंद्र ने हमको प्याज 15 रुपये नहीं बल्कि 60 रुपये किलो के दाम से खरीदने को कहा है. यदि दिल्ली सरकार केंद्र से प्याज 60 रुपये किलो  खरीदेगी तो जनता को 23 रुपये में कैसे बेचेगी? प्याज की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के साथ भाजपा का गठजोड़ है.



केंद्रीय मंत्री पर संजय सिंह ने साधा निशाना

वहीं संजय सिंह ने एक ट्वीट कर कहा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पूरा देश प्याज की महंगाई से रो रहा है लेकिन 32 हजार टन प्याज सरकारी गोदामों में सड़ गए रामविलास पासवान जी, इतनी प्याज सड़ गई और आपको पता नहीं चला? सच बताओ पासवान जी प्याज वाकई सड़ी है कि आपने कागज में सड़ा दिया? 

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.