ETV Bharat / state

Sanatan Dharma Remark Row: उदय निधि स्टालिन के बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सनातन धर्म रक्षा मंच के संत

सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ सोमवार (25 सितंबर) को सनातन धर्म रक्षा मंच द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. सनातन के विरोध में जहर उगलने वाले मंत्रियों का पुतला भी फूंका गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 25, 2023, 11:04 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 4:17 PM IST

धर्म के बारे में अपशब्द बोलने वालों के खिलाफ सनातनी

नई दिल्ली: सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ सोमवार को धर्म रक्षा मंच द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. तमिलनाडु भवन के बाहर सैकड़ों संतों की उपस्थिति में प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश पंजाब समेत अन्य राज्यों से आए सैकड़ों संत प्रदर्शन में शामिल हुए. उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना और डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियों से कर इस धर्म को खत्म करने की बात कही थी. जिससे देश विदेश के हिंदुओं में नाराजगी है.

कुछ दिन पहले ही बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर ने कहा था कि "रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड है, जबतक यह रहेगा तब तक इसका विरोध करते रहेंगे. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य, प्रियंक खड़गे ने भी सनातन के विरोध में जहर उगला था. इन सब के खिलाफ संत समाज में आक्रोश है.

आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज एवं स्वामी राघवानन्द महाराज, संस्थापक एवं मार्गदर्शक, दिल्ली संत महामण्डल ने उपस्थित संतों एवं सनातनी बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि "सब राजनीतिक नेता अपने स्वार्थ के लिए किसी भी धर्म के खिलाफ बोलना बंद करें. उन्होंने मांग की है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्वयं इसके लिए माफी मांगे. जो भी इस प्रकार के दोषी व्यक्ति हैं उनको दंड दे. अन्य राज्य के पार्टी प्रमुख भी इस प्रकार के अशोभनीय बात करने वालों को निष्कासित करें.

महंत नारायण गिरी ने बताया सनातन विरोधियों कि "हेट स्पीच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने भी याचिका पर नोटिस लिया है. हम मानते हैं की गाली-गलोच की भाषा से लोकतंत्र का अपमान होता है. हम यह भी मानते हैं कि यह भाषा लोगों को संविधान में दिए गए धार्मिक अधिकारों के पालन का विरोध करती है. हम आशा करेंगे कि सुप्रीम कोर्ट इस बारे में पूरा विचार करके इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का आदेश देगी"

श्री दूधेश्वर मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि "बड़े आश्चर्य का विषय है कि सरकार इस पर मौन क्यों है, ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार करना चाहिए. इनकी चुप्पी बड़ी विषादपूर्ण वातावरण को रूप दे रही है. सनातन समाज के साथ सरकार ऐसा सौतेला व्यवहार करने का कारण बताए"

सनातन धर्म रक्षा मंच का कहना है कि "जिस प्रकार से कुछ स्वार्थी राजनीतिक लोग अपने राजनीतिक के लाभ के लिए सनातन धर्म को गालियां दे रहे हैं. सनातन धर्म के खिलाफ शास्त्रों का अपमान कर रहे हैं. सनातन धर्म के महापुरुषों का अपमान कर रहे हैं. सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कर रहे हैं उन लोगों के खिलाफ संत समाज आंदोलन कर रहा है पुतला दहन कर रोष प्रदर्शन कर रहा है". विशेष बात कि इस आंदोलन का नेतृत्व संत समाज ही कर रहा है.

इसमें प्रदर्शन में स्वामी राघवानन्द महाराज, संस्थापक एवं मार्गदर्शक, दिल्ली संत महामंडल, दूधेश्वर पीठाधीश्वर महंत नारायण गिरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, दिल्ली संत महामंडल, महंत नवल किशोर दास, महामंत्री, दिल्ली संत महामंडल, आलोक कुमार, अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, विहिप समेत अन्य मौजूद रहें.

यह भी पढ़ें-Sanatan Dharma Remark : सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर भिड़े प्रियांक खड़गे और बीएल संतोष

यह भी पढ़ें-Controversy On Sanatan: द्रमुक की सहयोगी पार्टियां उदयनिधि स्टालिन के पक्ष में हुईं खड़ी

धर्म के बारे में अपशब्द बोलने वालों के खिलाफ सनातनी

नई दिल्ली: सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ सोमवार को धर्म रक्षा मंच द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. तमिलनाडु भवन के बाहर सैकड़ों संतों की उपस्थिति में प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश पंजाब समेत अन्य राज्यों से आए सैकड़ों संत प्रदर्शन में शामिल हुए. उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना और डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियों से कर इस धर्म को खत्म करने की बात कही थी. जिससे देश विदेश के हिंदुओं में नाराजगी है.

कुछ दिन पहले ही बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर ने कहा था कि "रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड है, जबतक यह रहेगा तब तक इसका विरोध करते रहेंगे. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य, प्रियंक खड़गे ने भी सनातन के विरोध में जहर उगला था. इन सब के खिलाफ संत समाज में आक्रोश है.

आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज एवं स्वामी राघवानन्द महाराज, संस्थापक एवं मार्गदर्शक, दिल्ली संत महामण्डल ने उपस्थित संतों एवं सनातनी बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि "सब राजनीतिक नेता अपने स्वार्थ के लिए किसी भी धर्म के खिलाफ बोलना बंद करें. उन्होंने मांग की है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्वयं इसके लिए माफी मांगे. जो भी इस प्रकार के दोषी व्यक्ति हैं उनको दंड दे. अन्य राज्य के पार्टी प्रमुख भी इस प्रकार के अशोभनीय बात करने वालों को निष्कासित करें.

महंत नारायण गिरी ने बताया सनातन विरोधियों कि "हेट स्पीच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने भी याचिका पर नोटिस लिया है. हम मानते हैं की गाली-गलोच की भाषा से लोकतंत्र का अपमान होता है. हम यह भी मानते हैं कि यह भाषा लोगों को संविधान में दिए गए धार्मिक अधिकारों के पालन का विरोध करती है. हम आशा करेंगे कि सुप्रीम कोर्ट इस बारे में पूरा विचार करके इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का आदेश देगी"

श्री दूधेश्वर मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि "बड़े आश्चर्य का विषय है कि सरकार इस पर मौन क्यों है, ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार करना चाहिए. इनकी चुप्पी बड़ी विषादपूर्ण वातावरण को रूप दे रही है. सनातन समाज के साथ सरकार ऐसा सौतेला व्यवहार करने का कारण बताए"

सनातन धर्म रक्षा मंच का कहना है कि "जिस प्रकार से कुछ स्वार्थी राजनीतिक लोग अपने राजनीतिक के लाभ के लिए सनातन धर्म को गालियां दे रहे हैं. सनातन धर्म के खिलाफ शास्त्रों का अपमान कर रहे हैं. सनातन धर्म के महापुरुषों का अपमान कर रहे हैं. सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कर रहे हैं उन लोगों के खिलाफ संत समाज आंदोलन कर रहा है पुतला दहन कर रोष प्रदर्शन कर रहा है". विशेष बात कि इस आंदोलन का नेतृत्व संत समाज ही कर रहा है.

इसमें प्रदर्शन में स्वामी राघवानन्द महाराज, संस्थापक एवं मार्गदर्शक, दिल्ली संत महामंडल, दूधेश्वर पीठाधीश्वर महंत नारायण गिरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, दिल्ली संत महामंडल, महंत नवल किशोर दास, महामंत्री, दिल्ली संत महामंडल, आलोक कुमार, अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, विहिप समेत अन्य मौजूद रहें.

यह भी पढ़ें-Sanatan Dharma Remark : सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर भिड़े प्रियांक खड़गे और बीएल संतोष

यह भी पढ़ें-Controversy On Sanatan: द्रमुक की सहयोगी पार्टियां उदयनिधि स्टालिन के पक्ष में हुईं खड़ी

Last Updated : Sep 25, 2023, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.