नई दिल्लीः तिहाड़ में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi government minister Satyendar Jain) का एक वीडियो बीजेपी ने रविवार को जारी किया, जिसमें उनके कमरे को कई लोग सफाई करते देखे जा रहे हैं. इसके बाद बीजेपी अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल किया कि वीडियो जारी होने के बाद सत्येंद्र जैन को पद से क्यों नहीं हटाया जा रहा है.
एमसीडी चुनाव में आज प्रचार का आखिरी सुपर संडे है. आज बीजेपी के 18 नेताओं के द्वारा 77 जगहों पर चुनाव प्रचार के मद्देनजर बड़े कार्यक्रम किए जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत सुबह 10 बजे से हो चुकी है. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पूरे मामले पर सीएम अरविंद केजरीवाल को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सत्येंद्र जैन को जेल में लगातार वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है और 8 से 10 लोग उनकी सेवा में लगे हुए हैं, यह सीधे तौर पर नियमों का उल्लंघन है.
उन्होंने कहा कि ऐसा क्या कारण है कि अरविंद केजरीवाल खुले तौर पर झूठ बोलकर हर बार निकल जाते हैं. झूठ बोलकर एक रेपिस्ट को फिजियोथैरेपिस्ट बताया जाता है. वह खुले तौर पर न सिर्फ उसे डिफेंड करते हैं, बल्कि मीडिया के सामने मुस्कुराते नजर आते हैं. कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है यह सत्येंद्र जैन को जो सुविधाएं जेल में दी जा रही है, वह संविधान के अनुच्छेद 14 का सीधे तौर पर उल्लघंन है.
वहीं, उन्हें मनचाहा खाना देकर स्पष्ट तौर पर दिल्ली पुलिस प्रिजन एक्ट का उल्लघंन किया जा रहा है. सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल के अंदर वीवीआईपी ट्रीटमेंट देने के लिए अलग से 10 लोगों की नियुक्ति की गई है. अरविंद केजरीवाल सत्येंद्र जैन को लेकर इतने प्रोटेक्टिव क्यों है?
ये भी पढ़ेंः दिल्ली: सुभाष नगर में आप सांसद राघव चड्ढा को दिखाए गए काले झंडे
वहीं, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि क्या देश के लोगों ने पहले ऐसा ईमानदार आदमी देखा था या किसी ने ऐसी जेल के बारे में सुना था जहां कैदी के लिए दो-दो कालीन बिछ रहा हो. सिरसा ने सवाल उठाया है कि यह जेल है या फाइव स्टार होटल, जहां दिल्ली सरकार के मंत्री ऐशो आराम में रह रहे हैं. सिरसा ने कहा कि आम लोगों ने कभी ऐसी कल्पना नहीं की होगी कि आम आदमी पार्टी लोगों को बेवकूफ बनाकर लूटेगी और जेल में भी मंत्री बना कर रखेंगे.