नई दिल्ली: पारा चढ़ने से राजधानी दिल्ली के जनजीवन पर भी प्रभाव पड़ा है, और गर्मी से बचाव के लिए लोग अलग-अलग उपाय अपना रहे हैं. कोई जूस पी रहा है तो कोई घर से कम निकल रहा है, अलग-अलग लोगों ने ईटीवी भारत को गर्मी से बचाव के अपने तरीके बताएं, आइए जानते हैं लोग कैसे इस गर्मी से बचाव कर रहे हैं.
रोजाना 10,000 से ज्यादा जूस के ग्लास हो रहे खत्म
वही इस बढ़ते तापमान ने कुछ लोगों को राहत दी है जहां कोरोनावायरस सर्दियों के चलते जूस वालों का कारोबार ठंडा पड़ा हुआ था, लेकिन पारा चढ़ने से उनका काम फिर से शुरू हो गया है. जूस की दुकान लगाने वाले करीब अहमद ने कहा कि सर्दियों में बहुत कम लोग जूस पीने के लिए आ रहे थे, लेकिन अब गर्मियां आते ही रोजाना 10 से 12000 गिलास जूस के खत्म हो रहे हैं.
पढ़ें-दिल्ली: 24 घंटे में आए 1800 से ज्यादा कोरोना केस, ढाई महीने में सबसे ज्यादा मौत
मौसमी और गन्ने के जूस की डिमांड बढ़ी
वहीं अन्य दुकानदार नूरुद्दीन ने कहा की गन्ने और मौसमी के जूस की ज्यादा डिमांड हो रही है, इसके अलावा आंवला गाजर समेत अलग-अलग सब्जियों के जूस भी लोग खूब पी रहे हैं. कोल्डड्रिंक, सोडा की दुकान लगाने वाले संजीव ने कहा कि इस बार गर्मी आने से पहले ही लोग कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए आ रहें हैं, हालांकि स्कूल अभी रोजाना नहीं खुल रही हैं लेकिन स्कूल से आते समय बच्चे कोल्ड ड्रिंक पी रहे हैं, वहीं ऑटो चालक सुरेंद्र ने कहा कि 2 दिन से गर्मी ज्यादा बढ़ गई है, जिसके बाद ऑटो में पानी रख रहें हैं और केवल सुबह शाम ही ऑटो चला रहे हैं दिन में तेज धूप के कारण ऑटो चलाने में काफी परेशानी होती है.