नई दिल्ली: पूरे देशभर में मंगलवार को बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार यानि विजयदशमी मनाया जा रहा है. इस दिन रावण का पुतला दहन करने की प्रथा है. वहीं दिल्ली में पुतलों की डिमांड बड़ गई है और हर कोई पुतला खरीदने को उत्साहित दिख रहा है. कहा जा है कि यह रामलीला कमेटियों द्वारा सनातन विरोधियों का पुतला जलाने के आह्वान का असर है.
पिछले साल की अपेक्षा इस बार पुतलों की बिक्री में इजाफा देखा जा रहा है. पुतला निर्माताओं ने बताया कि इस बार पुतलों की बिक्री अधिक हो रही है. वहीं दिल्ली के झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के पास बड़ी संख्या में रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले बेच रहे हैं. दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने इस साल नई दुकान लगाई. इस बार काफी ऑर्डर मिले और करीब-करीब सारे पुतले बिक चुके हैं. पिछले साल की अपेक्षा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
दुकानदारों ने यह भी बताया कि सामाजिक संस्थान, राजनीतिक से जुड़े हुए लोगों के साथ लोग गली मोहल्ले में रावण का पुतला दहन करने के लिए ले जा रहे हैं. इन पुतलों की कीमत 800 से लेकर 1800 तक है. फिलहाल बाजार में हर तरह और आकार के पुतले उपलब्ध हैं. डिमांड के मुताबिक दो फीट से लेकर 50 फीट तक के पुतले बनाए जाते हैं, जिन्हें विभिन्न रामलीला ले जाती हैं. गौरतलब है कि रामलीला कमेटियों की तरफ से कहा गया था कि सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वाले सनातन विरोधियों का भी पुतला जलाया जाए.
यह भी पढ़ें- Dussehra 2023: रावण को भी सता रही महंगाई ! पुतलों के बढ़े दाम से कारीगर और खरीदार बेहाल
यह भी पढ़ें-Ramlila in Delhi: पुरानी दिल्ली में होती है ऐसी रामलीला, जिसमें हर सीन के बाद गिरता है पर्दा